पाकिस्तान में चुनाव से पहले पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला : 10 पुलिसकर्मियों की मौत और 6 घायल.

PAKISTAN NEWS PAKISTAN POLICE STATION ATTACK
Spread the love


पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक 3 दिन पहले खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया जिसमे 10 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 6 घायल हुए है.

8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनवा होने वाले है अंतकियों ने चुनाव से ठीक तीन पहले इस इस हमले को अंजाम दिया है, फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

पाकिस्तान के एक पुलिसकर्मी के अनुसार, आतंकियों ने सोमवार सुबह 3 बजे दरबार शहर के पुलिस स्टेशन पर हमला किया. उन्होंने थाने को चारों तरह से घेरा और ग्रेनेड फेंके इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई और पॉलिस्टेशन से भी जवाब में गोलियां चलाई गई, जिसके बाद आतंकी बार निकले.

आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

हमले के तुरंत बाद ही आतंकियों को ढूढने के लिए सर्च ऑपरेशन ज़ारी कर दिए गए. दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले, टैंक और डेरा गाजी खान की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात को रोक दिया गया है. पाकिस्तान पुलिस की एक बड़ी टीम इस ऑपरेशन में जुड़ी हुई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ हो सकता है हालांकि यह केवल एक अनुमान है क्योंकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मदारी नहीं ली है.

पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन के बाहर भी हुआ था धमाका

इस हमले से पहले भी पाकिस्तान में शुक्रवार को (2 फरवरी) बलूचिस्तान में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर धमाका हुआ था. पाकिस्तान मीडिया ARY न्यूज़ के मुताबिक इलेक्शन कमिशन ऑफिस के गेट के बाहर बम फटा. ये बम किसने और क्यों फेंका, इस बात का खुलासा अभी तक नही हुआ है, जांच जारी है


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!