काले होंठो को बनाये गुलाबी, गुलाबी होंठ हमारे चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते है वही काले होंठ हमारे चेहरे की रंगत को खराब कर देते है. महिलाएं तो डार्क लिपस्टिक लगा कर अपने काले होंठो को छुपा लेती है लेकिन पुरुष ऐसा नहीं कर सकते. वैसे तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनके उपयोग से काले होंठो को गुलाबी किया जा सकता है. लेकिन उनके कई नुकसान भी होते है. वही कुछ घरेलू उपाय भी है जिनका उपयोग कर आप भी अपने होंठो को नेचुरल तरीके से गुलाबी कर सकते है.
होंठ काले क्यों हो जाते है?

होंठो के रंग काला होने के पीछे कई कारण है जैसे गर्मियों के मौसम की बात करे तो, गर्मी के दिनों में तेज धूप और गर्म हवा से होंठ फटने लगते है और उनका रंग भी काला होने लगता है. वही सर्दियों के मौसम में ड्राइनेस के कारण होठों का रंग काला पड़ने लगता है. इसके अलावा बार-बार होंठो पर जीभ फेरने से, सिगरेट पीने से, तंबाकू खाने से, कम पानी पीने से या फिर खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग करने से होंठो पर बूरा असर पड़ता है और होंठ काले हो जाते है.
काले होंठो को बनाये गुलाबी, करें ये घरेलू उपाय:
1. हल्दी मलाई का लेप: काले होंठो को बनाये गुलाबी

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो होंठो के कालेपन को दूर करने में मदद करते है वही मलाई से होंठ मुलायम और स्वस्थ रहते है. इसके लिए रात में सोने से पहले हल्दी और मलाई का लेप तैयार करें और होंठो पर लगाए.
2. चुकंदर: काले होंठो को बनाये गुलाबी

होंठ के लिए चुकंदर के कई फायदे है. यह होंठो का कालापन दूर कर, उन्हें नेचुरल तरह से गुलाबी बनाता है. इसके अलावा यह होंठो को हाइड्रेट करता है और उन्हें मुलायम बनाता है. इसे होंठो पर लगाने के लिए आप इसके रस का उपयोग भी कर सकते है या फिर आप इसका पेस्ट भी बना सकते है. रातभर इसे होंठो पर लगाए और सुबह साफ कर लें. कुछ ही दिनों के आपको फर्क नजर आने लगागा.
3. चीनी: काले होंठो को बनाये गुलाबी

कई बार होंठो पर डेड स्किन आने के कारण भी होंठ काले नजर आते है ऐसे में होठों से डेड स्किन हटाने के लिए चीनी एक बेहतर घरेलू उपाय है. इसके उपयोग से होंठो का कालापन दूर होता है और होंठ गुलाबी हो जाते है. चीनी को पीस कर इसमें मलाई मिला लें और होठों पर लगाकर, हल्के हाथों से रगड़े जिससे डेड स्किन निकल जाए. हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करने से होंठो पर डेड स्किन नहीं रहेगी और आपके होंठ गुलाबी रहेंगे.
4. नारियाल का तेल: काले होंठो को बनाये गुलाबी

नारियाल का तेल होठों के लिए एक बेहतरीन और असरदार घरेलू उपाय है. यह होठों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है जिससे फटे हुए होंठ भी ठीक हो जाते है इसके अलावा यह होंठो का कालापन दूर करता है और होंठ गुलाबी रहते है. नारियाल के तेल की कुछ बूंदों को अपनी उंगलियों पर लगाकर होंठो को मसाज करें. ऐसा करने से होंठ मुलायम भी रहेंगे.
5. अनार: काले होंठो को बनाये गुलाबी

होंठो को गुलाबी बनाने में अनार काफी फायदेमंद साबित होता है. इससे न सिर्फ होंठो का कालापन दूर होता है बल्कि ये होंठो को मॉइश्चराइज भी करता है. जिससे होंठ नरम रहते है. अनार का उपयोग लिप बाम बनाने के लिए भी किया जाता है. इसे होंठो पर लगाने के लिए सबसे पहले इसके दानों को पीस लीजिए. इसके बाद इसमें दूध और गुलाब जल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. कुछ समय तक इसे अपने होठों पर लगाइए और फिर पानी से धो लीजिए.
6. खीरा: काले होंठो को बनाये गुलाबी

खीरा में विटामिन ए और विटामिन बी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो होंठो के लिए फायदेमंद साबित होते है. इसके उपयोग से होंठो का कालापन भी दूर होता है. इसके लिए खीरे का पेस्ट या फिर खीरे के रस को कुछ समय के लिए फ्रिज में रखे. ठंडा होने के बाद इसे कुछ समय तक होठों पर लगाए और फिर पानी से धो लें.
7. नींबू और शहद: काले होंठो को बनाये गुलाबी

नींबू और शहद दोनो में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है नींबू होंठो के कालेपन को दूर करता है वही शहद होंठो को मॉइस्चराइज करेगा. इसके लिए एक चम्मच शहद में नींबू की कुछ बूंद मिला ले और इसे होंठो पर लगा लें. कुछ समय बाद होंठो को पानी से धो लें.
यह भी पढे :- 5 घरेलू फ़ेस पैक: जिनसे चेहरे पर निखार आयेगा और चेहरा चमक जाएगा