काले होंठो को बनाये गुलाबी, आजमाएं ये घरेलू उपाय!

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री 1
Spread the love

काले होंठो को बनाये गुलाबी, गुलाबी होंठ हमारे चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते है वही काले होंठ हमारे चेहरे की रंगत को खराब कर देते है. महिलाएं तो डार्क लिपस्टिक लगा कर अपने काले होंठो को छुपा लेती है लेकिन पुरुष ऐसा नहीं कर सकते. वैसे तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनके उपयोग से काले होंठो को गुलाबी किया जा सकता है. लेकिन उनके कई नुकसान भी होते है. वही कुछ घरेलू उपाय भी है जिनका उपयोग कर आप भी अपने होंठो को नेचुरल तरीके से गुलाबी कर सकते है.

होंठ काले क्यों हो जाते है?

काले होंठो को बनाये गुलाबी, आजमाएं ये घरेलू उपाय!
Image by KamranAydinov on Freepik

होंठो के रंग काला होने के पीछे कई कारण है जैसे गर्मियों के मौसम की बात करे तो, गर्मी के दिनों में तेज धूप और गर्म हवा से होंठ फटने लगते है और उनका रंग भी काला होने लगता है. वही सर्दियों के मौसम में ड्राइनेस के कारण होठों का रंग काला पड़ने लगता है. इसके अलावा बार-बार होंठो पर जीभ फेरने से, सिगरेट पीने से, तंबाकू खाने से, कम पानी पीने से या फिर खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग करने से होंठो पर बूरा असर पड़ता है और होंठ काले हो जाते है.

काले होंठो को बनाये गुलाबी, करें ये घरेलू उपाय:

1. हल्दी मलाई का लेप: काले होंठो को बनाये गुलाबी

1. हल्दी मलाई का लेप: काले होंठो को बनाये गुलाबी
Image by KamranAydinov on Freepik

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो होंठो के कालेपन को दूर करने में मदद करते है वही मलाई से होंठ मुलायम और स्वस्थ रहते है. इसके लिए रात में सोने से पहले हल्दी और मलाई का लेप तैयार करें और होंठो पर लगाए.

2. चुकंदर: काले होंठो को बनाये गुलाबी

2. चुकंदर: काले होंठो को बनाये गुलाबी
Image by freepik

होंठ के लिए चुकंदर के कई फायदे है. यह होंठो का कालापन दूर कर, उन्हें नेचुरल तरह से गुलाबी बनाता है. इसके अलावा यह होंठो को हाइड्रेट करता है और उन्हें मुलायम बनाता है. इसे होंठो पर लगाने के लिए आप इसके रस का उपयोग भी कर सकते है या फिर आप इसका पेस्ट भी बना सकते है. रातभर इसे होंठो पर लगाए और सुबह साफ कर लें. कुछ ही दिनों के आपको फर्क नजर आने लगागा.

3. चीनी: काले होंठो को बनाये गुलाबी

3. चीनी: काले होंठो को बनाये गुलाबी
Image by pvproductions on Freepik

कई बार होंठो पर डेड स्किन आने के कारण भी होंठ काले नजर आते है ऐसे में होठों से डेड स्किन हटाने के लिए चीनी एक बेहतर घरेलू उपाय है. इसके उपयोग से होंठो का कालापन दूर होता है और होंठ गुलाबी हो जाते है. चीनी को पीस कर इसमें मलाई मिला लें और होठों पर लगाकर, हल्के हाथों से रगड़े जिससे डेड स्किन निकल जाए. हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करने से होंठो पर डेड स्किन नहीं रहेगी और आपके होंठ गुलाबी रहेंगे.

4. नारियाल का तेल: काले होंठो को बनाये गुलाबी

4. नारियाल का तेल: काले होंठो को बनाये गुलाबी

नारियाल का तेल होठों के लिए एक बेहतरीन और असरदार घरेलू उपाय है. यह होठों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है जिससे फटे हुए होंठ भी ठीक हो जाते है इसके अलावा यह होंठो का कालापन दूर करता है और होंठ गुलाबी रहते है. नारियाल के तेल की कुछ बूंदों को अपनी उंगलियों पर लगाकर होंठो को मसाज करें. ऐसा करने से होंठ मुलायम भी रहेंगे.

5. अनार: काले होंठो को बनाये गुलाबी

5. अनार: काले होंठो को बनाये गुलाबी

होंठो को गुलाबी बनाने में अनार काफी फायदेमंद साबित होता है. इससे न सिर्फ होंठो का कालापन दूर होता है बल्कि ये होंठो को मॉइश्चराइज भी करता है. जिससे होंठ नरम रहते है. अनार का उपयोग लिप बाम बनाने के लिए भी किया जाता है. इसे होंठो पर लगाने के लिए सबसे पहले इसके दानों को पीस लीजिए. इसके बाद इसमें दूध और गुलाब जल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. कुछ समय तक इसे अपने होठों पर लगाइए और फिर पानी से धो लीजिए.

6. खीरा: काले होंठो को बनाये गुलाबी

6. खीरा: काले होंठो को बनाये गुलाबी

खीरा में विटामिन ए और विटामिन बी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो होंठो के लिए फायदेमंद साबित होते है. इसके उपयोग से होंठो का कालापन भी दूर होता है. इसके लिए खीरे का पेस्ट या फिर खीरे के रस को कुछ समय के लिए फ्रिज में रखे. ठंडा होने के बाद इसे कुछ समय तक होठों पर लगाए और फिर पानी से धो लें.

7. नींबू और शहद: काले होंठो को बनाये गुलाबी

7. नींबू और शहद: काले होंठो को बनाये गुलाबी
Image by freepik

नींबू और शहद दोनो में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है नींबू होंठो के कालेपन को दूर करता है वही शहद होंठो को मॉइस्चराइज करेगा. इसके लिए एक चम्मच शहद में नींबू की कुछ बूंद मिला ले और इसे होंठो पर लगा लें. कुछ समय बाद होंठो को पानी से धो लें.


यह भी पढे :- 5 घरेलू फ़ेस पैक: जिनसे चेहरे पर निखार आयेगा और चेहरा चमक जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!