Site icon ताज़ा दुनिया

Hiccups: हिचकी क्यों आती है, जाने इसे रोकने के उपाय.

Hiccups: हिचकी क्यों आती है, जाने इसे रोकने के उपाय.

Hiccups: हिचकी क्यों आती है, जाने इसे रोकने के उपाय.

Spread the love

अक्सर जब भी हमें हिचकी (Hiccups) आती है तब हमें ऐसा लगता है की शायद हमें कोई याद कर रहा है. हालांकि ये आना बहुत ही आम बता है जो कभी भी और किसी को भी आ सकती है. आपको भी कई बार हिचकियां आई होंगी और जिसे रोकने के लिए आपने विभिन्न उपाय किए होंगे. कई बार हिचकी कुछ समय के लिए ही आती है लेकिन कई बार ये लंबे समय तक आती रहती है और रुकने का नाम नहीं लेती, जिससे हमें परेशानी होने लगती है. ऐसे में आइए जानते हैं हिचकी क्यों आती है और इसे रोकने के उपाय क्या है.

हिचकी क्या है?

हिचकी, जिसे सिंगुल्टस (Singultus) भी कहा जाता है, यह एक आम समस्या है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है. जब किसी को ये आती है तब ‘हिच’ या ‘हिक’ की आवाज आती है. आमतौर पर यह केवल कुछ समय के लिए ही आती है जो बिना किसी उपचार के ठीक हो जाती है वही कई बार यह लंबे समय तक भी आती है जिसका उपचार करना आवशक हो जाता है.

हिचकी क्यों आती है?

यू तो हिचकी कई कारणों से आ सकती है लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो इनका का संबंध सीधे हमारी सांसों से होता है. जब हमारे डाइजेशन या रेस्पिरेट्री सिस्टम में गड़बड़ी और ज्यादा हलचल होती है तब अक्सर हिचकी आना शुरू हो जाती है. जब भी हम सांस लेते है तब पेट और फेफड़ों के बीच स्थित डायाफ्राम सांस को नीचे की ओर खींचता है और सांस छोड़ने पर यह आराम की स्थिति में वापस आ जाता है.

वैसे तो डायाफ्राम अपने तय तरीके से कार्य करता है लेकिन जब इसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस होती है तब यह सिकुड़ने लगता है या इसमें ऐंठन होने लगती है. इसके कारण हवा गले से रुक जाती है और आवाज निकलने वाली नली, जिसे वोकल कॉर्ड भी कहते हैं, उसमे कुछ वक्त के लिए रुकावट आ जाती है और जिससे ’हिक’ या ’हिच’ की आवाज आती है. इस समस्या को ही आम भाषा में हिचकी आना कहा जाता है.

कुछ अन्य कारण.

यह भी पढे :- मोशन सिकनेस: क्यों होती है सफर के दौरान उल्टी? जानिए इसके उपाय.

हिचकियां रोकने के उपाय क्या है?

आपने अपने बुजुर्गो ने हिचकी रोकने से कई उपाय सुने होंगे जो काफी असरदार और सरल उपाय थे, ऐसे ही कुछ उपाय ये है जिनका उपयोग आप हिचकी रोकने के लिए कर सकते है.


यह भी पढे :- Phobia: फोबिया क्या होता है? इसके प्रकार क्या है. जानिए पूरी जानकारी.

Exit mobile version