Fighter trailer review:
बॉलीवुड इंड्रस्ट्री के मशहूर स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म “फाइटर” का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज़ हो चुका है.
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के दमदार डायलॉग से होती है जिसमे वे कहते है ” फाइटर वो नहीं है, जो अपना टारगेट अचीव करता है, वो है जो उन्हें ठोक देता है”.
फिल्म का दमाकेदार ट्रेलर देख फैंस फिल्म के प्रति काफी उत्सुक है और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है.
🔹फिल्म में नज़र आएंगे ये कलाकार
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशक में बनी ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, कारण सिंह ग्रोवर, आकाश ओबेरॉय और संजीदा शेख जैसे कई स्टार नजर आएंगे.
यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे है, हालांकि फैंस द्वारा ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री को काफी जायदा पसंद किया जा रहा है और रिलीज से पहले ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की आशा की जा रही है.
🔹क्या है फिल्म की कहानी ?
बात करे इस फिल्म की कहानी की तो फिल्म मुख्य रूप से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) पर आधारित है जो दर्शकों को 2019 में हुए पुलवामा हमले और बालाकोट एयरसट्राइक की याद दिलाएगी.
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, असम, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर जैसी रियल लोकेशन पर की गई हैं.
🔹फिल्म के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स-
फाइटर वो नहीं है जो अपने टारगेट अचीव करता है, फाइटर वो है जो उन्हें ठोक देता है.
– ईंट का जवाब पत्थर से नहीं बल्कि धोखे का जवाब बदले से देने आया हूं.
– दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई पर वतन से हसीन सनम नहीं होता.
– POK का मतलब होता है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, तुमने ऑक्यूपाई किया है पर मालिक हम हैं.
– तुझ जैसे टेरेरिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए, तो तुम्हारा हर मोहल्ला IOP बन जाएग.
🔹 फैंस को पसंद आया ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज होने की बाद सोशल मीडिया पर इसकी जम कर तारीफ़ की जा रही है. एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे इस फिल्म से कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन ट्रेलर बिल्कुल रोंगटे खड़े कर देने वाला है’. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ भारतीय सिनेमाघरों में इसे देखने का बेसब्री से इंतजार है’.
आपको बता दे की ‘फाइटर’ फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी