आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.
Spread the love

आंखो के नीचे डार्क सर्कल्स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते है इन्हें हटाने के लिए महिलाएं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप का प्रयोग करती है, लेकिन ये डार्क-सर्कल्स केवल कुछ समय के लिए ही छुपते है. अगर आप भी आंखो के डार्क-सर्कल्स से परेशान है और इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िए, क्योंकि आज हम इसमें कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बात करने जा रहे है जिनका उपयोग कर आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते है और अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते है.

आंखो पर डार्क सर्कल्स क्यों होते है.

आंखो पर डार्क सर्कल्स या काले घेरे होने के कई कारण हो सकते है.

1. देर तक जागना से हो सकते है डार्क सर्कल्स

1. देर तक जागना से हो सकते है डार्क सर्कल्स

आंखो के नीचे डार्क सर्कल्स होने के पीछे सबसे समस्या कारण है देर रात तक जागना या पर्याप्त नींद न लेना. अगर आप समय से नहीं सोते और देर रात तक काम करते है या फोन चलाते है तब आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती, जिससे आंखो पर थकान महसूस होती है और आखों पर डार्क-सर्कल्स आने लगते है.

2. उम्र बढ़ने से हो सकते है डार्क सर्कल्स

2. उम्र बढ़ने से हो सकते है डार्क सर्कल्स

बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर में कई बदलाव आते है और जब उम्र ज्यादा हो जाती है तब त्वचा पतली होने लगती है और जिससे आखों के नीचे डार्क-सर्कल्स दिखने लगते है.

यह भी पढ़े :- काले होंठो को बनाये गुलाबी, आजमाएं ये घरेलू उपाय!

3. धूप में रहने से हो सकते है डार्क सर्कल्स

3. धूप में रहने से हो सकते है डार्क सर्कल्स

अत्यधिक समय धूप के रहने से शरीर पर तो बुरा असर पढ़ता है ही साथ ही चेहरे की रंगत कम होने लगती है, और आखों के नीचे डार्क-सर्कल्स निकल आते है.

4. तनाव के कारण हो सकते है डार्क सर्कल्स

4. तनाव के कारण हो सकते है डार्क सर्कल्स

अधिक तनाव और चिंता के कारण भी आखों के नीचे डार्क-सर्कल्स हो सकते है. इसके अलावा शरारिक कमजोरी और गलत खान पान से भी आखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ सकते है.

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय.

1. बादाम का तेल

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

बादाम का तेल आखों के डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए एक बेहतर घरेलू उपाय है यह त्वचा को पोषण और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है. रोज रात में सोने से पहले इससे आखों के नीचे धीरे-धीरे मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है और आखों के डार्क-सर्कल्स कम हो जाते है.

यह भी पढ़े :- Home remedies to grow nails: नाखून बढ़ाने के 8 घरेलू उपाय.

2. खीरे या आलू के टुकड़े

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

खीरे और आलू दोनों की तासीर ठंडी होती है, इनके  टुकड़ों को 10 से 15 मिनटों तक आखों पर रखने से आखों को ठंडक मिलती है आखों पर डार्क-सर्कल्स नहीं होते. इसके अलावा इनमें नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो आखों के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं.

3. गुलाब जल

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

गुलाब जल में सुखदायक और त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने वाले गुण पाए जाते है. जो स्किन पर ग्लो बढ़ने और आखों के डार्क-सर्कल्स को कम करने में मदद करते है. इसके लिए एक कॉटन बॉल लें और उसे गुलाब जल में भिगोएं, और कुछ समय तक आंखे बंद करके इसे रखे.

यह भी पढ़े :- Benefits Of Coconut Oil: जानिए नारियल तेल के फायदे.

4. नारियल का तेल

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

नारियल के तेल बहुत ही आसान घरेलू उपाय है, इसमें कई पोषण तत्व पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होते है. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा पर निखार रहता है और त्वचा मॉइस्चराइज़ रहती है. रोज रात में नारियल की कुछ बूंद को हाथों में लेकर आखों के नीचे मसाज करने से डार्क-सर्कल्स कम होने लगते है.

5. संतरे का रस

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

संतरे में विटामिन ए और विटामिन सी पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होते है. आखों के डार्क सर्कल्स को कम करने में भी यह कारगर साबित होता है. इसके लिए संतरे का रस निकल लें. इसके बाद उसमे ग्लिसरीन की कुछ बूंद मिला लें. अब इस मिश्रण में 15 से 20 मिनटों तक आंखो के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगा कर रखे और फिर पानी से धो लें.

6. कच्चा दूध

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

कच्चा दूध आखों के डार्क सर्कल्स दूर करने से सबसे आसान घरेलू उपाय में से एक है. यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है इससे चेहरे के दाग डब्बे दूर होते है. इसके लिए एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोकर आखों के नीचे लगाए. नियमित रूप से ऐसा करने से फर्क नजर आने लगेगा.

7. टमाटर

आंखो से डार्क सर्कल्स हटाने के 7 आसान घरेलू उपाय.

टमाटर में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ-साथ त्वचा को फ्रेश भी रखता है. इसके लिए टमाटर का रस निकालकर उसमें नींबू की कुछ बूंद मिला लें और इसे आखों के नीचे लगाए. डार्क सर्कल्स कम होने लगाने.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!