बॉलीवुड के महंगे तलाक, बॉलीवुड इंड्रस्टी में सिलेब्रिटीज की शादियों के साथ साथ उनके तलाक की खबरे में खूब चर्चे रहती है. अक्सर हमने देखा है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अरेंज मैरिज से ज्यादा लव मैरिज करना पसंद करते है वे अपना जीवन साथी खुद चुनते है और उनके साथ जीवन बिताने की कसमें भी खाते है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी जिन्होंने अपनी मर्जी से मनचाहा जीवनसाथी तो चुना लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई, जिसके चलते उन्हें एक दूसरे से तलाक लेना पड़ा और इसके लिए उन्हें एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. आइए जानते है बॉलीवुड के महंगे तलाक की इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल.
8 बॉलीवुड के महंगे तलाक
1. ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान: बॉलीवुड के महंगे तलाक

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान तलाक बॉलीवुड में हुए सबसे महंगे तलाक में टॉप पर नाम आता है ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का. साल 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2013 में अफ़ेयर की खबरों को लेकर दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार सुज़ैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी, जो की बाद में 380 करोड़ रुपए में तय किया गया. ऋतिक और सुज़ैन का तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक है और इसकी गिनती केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश के सबसे महंगे तालकों में की जाती है.
यह भी पढ़े:- बॉलीवुड की खूबसूरत दिखने के लिए इन एक्ट्रेस ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, जाने कौन कौन है शामिल!
2. सैफ अली खान और अमृता सिंह: बॉलीवुड के महंगे तलाक

सैफ अली खान और अमृता सिंह तलाक बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन करीब 13 साल बाद यानी 2004 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. जानकारी के अनुसार सैफ अली खान को 5 करोड़ रुपए अमृता को एलिमनी के तौर पर देने थे जिसमें से 2.5 करोड़ रुपए वे दे चुके थे. साथ ही वे सारा अली और इब्राहिम अली की देखभाल के लिए हर महीने 1 लाख रुपए भी अमृता को देते थे.
3. करिश्मा कपूर और संजय कपूर: बॉलीवुड के महंगे तलाक

करिश्मा कपूर और संजय कपूर तलाक 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन करिश्मा अपनी शादी शुदा ज़िंदगी से खुश नही थी इसके साथ ही करिश्मा ने संजय कपूर द्वारा उनपर शारारिक हिंसा के भी आरोप लगाए थे. जिसके चलते दोनों ने साल 2014 में तलाक की अर्जी दी और आखिरकार 2016 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद करिश्मा को संजय के पिता का मुंबई वाला बंगला और बच्चों की परवरिश के लिए 10 लाख हर महीने के खर्च के साथ ही करिश्मा के लिए 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड्स भी खरीदे.
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड के खतरनाक विलेन: जिन्हें देख आज भी कांपते है लोग, चलिये जानते है इन 7 विलेन के बारे मे
4. अमीर खान और रीना दत्ता: बॉलीवुड के महंगे तलाक

अमीर खान और रीना दत्ता तलाक जिस तरह किसी फिल्म में हीरो हेरोइन ने घर वालो के खिलाफ जा कर शादी करता है उसी तरह अमीर खान ने भी घर वालो की मर्ज़ी के बिना रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में अन-बन शरू हो गई. इसके बाद साल 2002 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया, और अमीर खान ने एलिमनी के रूप में रीना दत्ता को 50 करोड़ रुपए दिए. बता दे कि साल 2021 में अमीर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक ले चुके है.
5. अरबाज खान और मलाइका अरोरा: बॉलीवुड के महंगे तलाक

अरबाज खान और मलाइका अरोरा तलाक बॉलीवुड के सबसे चर्चित तलाक में से एक है, अरबाज खान और मलाइका अरोरा का तलाक. साल 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. जानकारी के अनुसार अरबाज खान ने मलाइका अरोरा को 10 करोड़ रुपए एलिमनी के रूप में दिए थे. साल 2023 में अरबाज खान ने दूसरी शादी कर ली, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया.
6 फरहान अख्तर और अधुना भबानी: बॉलीवुड के महंगे तलाक

फरहान अख्तर और अधुना भबानी तलाक शादी के करीब 16 साल बाद फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने तलाक लेने का फैसला किया था. यहां खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए किसी शॉकिंग खबर से कम नही थी. बता दे कि इस तलाक में अधुना भबानी को फरहान अख्तर से न केवल एलिमनी के रूप में मोटी रकम मिली बल्कि एक करोड़ो का बंगला भी मिला.
यह भी पढ़े :- शार्क टैंक इंडिया : कौन है शार्क टैंक के सबसे अमीर जज, जाने सीजन 1 से लेकर सीजन 3 तक के जजों की नेटवर्थ.
7 प्रभुदेवा और रामलता: बॉलीवुड के महंगे तलाक

प्रभुदेवा और रामलता तलाक डांसर, प्रोड्यूसर, और डायरेक्टर प्रभु देवा भी 2011 में अपनी पत्नी से तलाक ले चुके है. जानकारी के अनुसार प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी रामलता को 20-25 करोड़ की प्रॉपर्टी, दो मंहगी गाड़िया और 10 लाख रुपए दिए थे.
8 आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना: बॉलीवुड के महंगे तलाक

आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना तलाक आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना का तलाक, बॉलीवुड के सबसे मंहगे तलाक में गिना जाता है. वैसे तो इस तलाक की जानकारी को निजी रखा गया था लेकिन अनुमानित आदित्य चोपड़ा ने पायल खन्ना को 50 करोड़ रुपए एलिमनी के रूप में दिए थे.