16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद , आदेश ना मानने पर 1 लाख का जुर्माना

below 16 year age student can not join coaching new guildlines
Spread the love

मंत्रालय ने देश भर के कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब से कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के विद्याथियों को एडमिशन नहीं दे सके.

केंत्र सरकार द्वारा ये गाइडलाइंस 12वीं के बाद JEE, NEET, CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम और सभी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटर्स के लिए बनाई गई हैं.

2151054238
Image by Gerd Altmann from Pixabay

क्यों बनाई गई ये गाइडलाइन

यह गिल्डलाइन देश भरे में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामले, आग की घटनाएं, और कोचिंग सेंटर्स में उचित सुविधाओं की कमी जैसी कई समस्यों को देखते हुए बनाई गई है.

दिशा निर्देशों में कहा गया है की कोई भी कोचिंग सेंटर 16 साल से कम उम्र के छात्रों को एडमिशन नहीं दे सकते और ना ही छात्रों को अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे कर सकते है.

इसके साथ ही अगर कोई छात्र तनाव की स्थिति में है और उसे सहायता की आवश्यकता है तो कोचिंग सेंटर को पहले से ही ऐसी व्यवस्था करनी होगी. जिससे उस छात्र को मदद मिल सके.

आदेश ना मानने पर लगेगा जुर्माना

केंद्र सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए यह भी कहा है की अगर कोचिंग सेंटर्स द्वारा इन गिल्डलाइन का पालन नहीं किया जायेगा तो पहली बार के उल्लंघन पर 25000 का फाइन लगाया जायेगा, इसके बाद भी आदेश नहीं माना तो 1 लाख का जुर्माना लगाया जायेगा.

इसके अलावा गिल्डलाइन में कहा गया है की अगर कोई छात्र पूरे कोर्स की फीस जमा कर देता है और बीच में ही कोर्स छोड़ कर जाता है तो ऐसे में कोचिंग सेंटर को बचे हुए कोर्स की फीस उस छात्र को वापस करनी होगी जिसमे हॉस्टल और मेस की फीस भी शामिल होगी.

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

नई गाइडलाइन के अनुसार अब कोई भी और कहीं भी कोचिंग सेंटर शुरू नहीं कर सकता इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

Hindu Marriage Act 1955: हिंदू विवाह अधिनियम 1955 को बिस्तार से समझे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!