Site icon ताज़ा दुनिया

Phobia: फोबिया क्या होता है? इसके प्रकार क्या है. जानिए पूरी जानकारी.

PHOBIA फोबिया-क्या-होता-है
Spread the love

फोबिया (Phobia), ये शब्द आपने फिल्मों में या असल ज़िन्दगी में कई बार सुना होगा. बचपन में हमे कई चीजों से डर लगता है किसी को अंधेरे से डर लगता है, किसी को ऊंचाई से तो किसी को गहरे पानी से डर लगता है. बढ़ती उम्र के साथ कई बार ये डर खत्म हो जाते है और कई बार ओर अधिक बढ़ भी जाते है जो हमारे लिए हानिकारक साबित होते हैं इसी डर को फोबिया कहा है. इसके बारे में अगर आप ओर अधिक जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ाई जिसमे आप जानेंगे कि फोबिया क्या है, इसके प्रकार क्या है, इसके लक्षण क्या है ओर भी बहुत कुछ. तो चाहिए शुरू करते है.

फोबिया (Phobia) क्या होता है?

फोबिया, जिसे सामान्य भाषा में ‘डर’ कहा जाता है यह एक मानसिक बीमारी है जिसमे किसी व्यक्ति को किसी चीज, वस्तु, जानवर, स्थान या परिस्थिति से डर लगता है. जब ये डर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है तब ये व्यक्ति के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से हानिकारक साबित होता है. कई बार फोबिया पीड़ित व्यक्ति में डर का लेवल इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वो व्यक्ति किसी की जान लेने और खुद की जान देने पर मजबूर हो जाता है. फोबिया होने वाले व्यक्ति की कोई उम्र नहीं होती, ये कभी भी और किसी को भी हो सकता है.

असल में फोबिया किसी चीज़ का नहीं बल्कि उससे होने वाले भयानक परिणाम का होता है जैसे अगर किसी व्यक्ति को ओफिडियोफोबिया है, यानी सांपो का डर तो व्यक्ति को ये डर रहता है कि वो उसे काट ना ले.

फोबिया के प्रकार क्या है?

फोबिया के कई प्रकार होते है जिसमे से 10 मुख्य प्रकार के बारे में जानेंगे.

यह भी पढे :- मोशन सिकनेस: क्यों होती है सफर के दौरान उल्टी? जानिए इसके उपाय.

फोबिया किस कारण से होता है?

अक्सर फोबिया बचपन में घटी दर्दनाक या डरावनी घटनाओं से शुरू होता है. इन घटनाओं की यादें ही आगे चलकर फोबिया बन जाती है. उदहारण के तौर पर समझे तो जैसे बचपन में किसी बच्चे को कुत्ते ने कट लिया, और वो बच्चा घायल हो गया हो. इसके बाद जब-जब वो बच्चा किसी भी कुत्ते को देखगा तब-तब उसके मन में वो दर्दनाक घटना का खयाल आएगा, और हो सकता है ये उसके जीवनभर का डर बन जाए.

फोबिया के लक्षण क्या है?

फ़ोबिया के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं और अलग-अलग तरीकों से प्रकट हो सकते हैं. यहां फ़ोबिया से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण दिए गए हैं:

यह भी पढे :- नसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य: जीवन में एक संतुलन!

क्या फोबिया का इलाज हो सकता है?

आज के समय में लगभग हर बीमारी का इलाज संभव है, बात करे फोबिया के इलाज की तो डॉक्टर्स द्वारा और थेरेपी से फोबिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

इसके अलावा मनोवैज्ञानिक तरीके से फोबिया को खत्म किया जा सकता है, इसका सबसे बेहतर उपाय है अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करना और डर को अपने दिलों दिमाग से दूर करना. अपने मन को शांत रखने के लिए उचित विश्राम करें, खुद को कामकाज में व्यस्त रखें और सकारात्मक सोच रखें.


यह भी पढे :- Paralysis Attack: लकवा क्या होता है? जानिए इसके कारण और लक्षण

Exit mobile version