यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

एल्विश यादव का केस नोएडा से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

मामले में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप है.

पिछले साल 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज की थी.

सांपों के जहर के इस्तेमाल को लेकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

एल्विश यादव की गिरफ्तारी के मामले में अब न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार है।