लगान-  यह फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी और उसने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। 

दंगल - यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी और अमीर खान के द्वारा महिला पहलवानों के कहानी पर आधारित थी। 

तारे जमीन पर - यह फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी और अमीर खान ने निर्देशन और अभिनय दोनों में योगदान किया था। 

घजनी - यह फिल्म 2008 में रिलीज़ हुई थी और अमीर खान के क्रांतिकारी किरदार ने दर्शकों को प्रभावित किया। 

रंग दे बसंती - यह फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई थी और उसने युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक किया।