Site icon ताज़ा दुनिया

वरुण धवन बनने वाले है पिता: ये खुशखबरी शेयर कर लिखा

वरुण धवन बनने वाले है पिता 1
Spread the love

वरुण धवन बॉलीवुड के बहुत अच्छे अभिनेता है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” मूवी से की थी । अभी वरुण धवन बनने वाले है पिता उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है।

वरुण धवन ने ये खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट के जरिए साझा की है और लिखा है “we are pregnant, need all your blessings and love” इस पोस्ट में वरुण धवन अपनी वाइफ के पेट को किस करते नजर आ रहे है।

उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं मिली हैं। फैंस और सेलेब्रिटीज भी उन्हें इस अद्भुत यात्रा के लिए बधाई दे रहे हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी

वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 को नताशा दलाल के साथ शादी की थी। इनकी शादी को लगभग 3 साल पूरे हो गए है और अब इनके घर किलकारियां गूंजने वाली है । क्युकी वरुण धवन की पत्नी है प्रेगनेंट और दोनों बनने जा रहे है माता पिता।

वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी नजर आए थे। उनका अभिनय और नृत्य कलाएँ उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से मान्यता दिलाई। उन्होंने “मेन टेरा हीरो”, “बदलापुर”, “दिलवाले”, “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” और “स्ट्रीट डांसर” जैसी कई महत्वपूर्ण फिल्मों में भी काम किया है।

नताशा दलाल फैशन डिज़ाइनिंग में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं। वह अपनी खुद की फैशन लेबल के लिए काम करती हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए डिज़ाइन किया है। वह वरुण धवन के साथ लंबे समय से संबंध में थीं और उन्होंने 2021 में शादी की। उनकी शादी बॉलीवुड में एक बड़ी घटना बनी और कई स्टार्स ने इसमें शामिल होकर उनकी खुशी में हिस्सा लिया।

Exit mobile version