सीमेंट की जानीमानी निर्माता कंपनी “UltraTech Cement Ltd” का आज तिमाही रिजल्ट घोषित हुआ, यह कंपनी शेयर बाजार में निफ्टी फिफ्टी का भी हिस्सा है , कंपनी के रिजल्ट ने निफ्टी फिफ्टी में धमाल मचा दिया है , कंपनी के अनुमान से जुड़ा अच्छा परिणाम, ये परिणाम बीते तीन महीने अक्टूबर से दिसम्बर तक के है कंपनियों मुनाफा 67% बढ़ गया है
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1063 करोड़ का रहा था, जो की इस साल 1775 करोड़ का मुनाफा किया है देखा जा सकता है की कंपनी का मुनाफा पीछे साल के मुकाबले इस साल 712 करोड़ बढ़ गया है
- UltaraTech Cement Ltd का शेयर रिजल्ट के दिन 2.06% चढ़ा.
- कंपनी की इनकम 16739.9 करोड़ रुपए हो गई जो की 7.9% बढ़ी है, सुधा लाभ कंपनी का 67 प्रतिशत हुआ है कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है जो की 15% था अब 19.4% का हो गया है
- कंपनी का कंसोलिडेट मुनाफा 38.7 % बढ़ते दिखा 1775 करोड़ का अकड़ा है जबकि अनुमान 1725 करोड़ का था
- कंपनी की कंसोलीडेट आए 4.5% बढ़ी है जो अब 16740 करोड़ हो गई है ( QoQ )
- EBITDA भी बढ़ है 27.7 %, बढ़कर अब 3255 करोड़ हुआ ( QoQ )