पिछले कुछ सालो से Smartwatch पहनने का काफी चलन है सभी साधारण वॉच की जगह स्मार्टवॉच पहनना पसंद कर रहे है क्योंकि स्मार्टवॉच में अधिक फीचर्स होते है जो आपको लाइफस्टाइल को ईजी बना देते है. अगर आप भी स्मार्ट वॉच खरीदने का प्लान कर रहे है और आपका बजट 500 रुपए तक है तो ये ब्लॉग आपके लिए काफी फायेदमंद साबित होने वाला है क्योंकि आज हम बात करने वाले है टॉप 5 स्मार्ट वॉच के बारे है जो सिर्फ 500 रुपए के भीतर आप ले सकते है आइए एक एक कर जानते इन वॉच के बारे में.
1. Immutable 49 Rme Smartwatch

इस लिस्ट के नंबर वन पर है, Immutable 49 Rme Smartwatch. ये वॉच 500 से कम कीमत में उपलब्ध होने वाली सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच में से एक है जो ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है इस वॉच में एक एक्टिविटी ट्रैकर है जो एक्सरसाइज करते समय या वॉक करते समय आपको बताएगा की आप कितने कदम चले और अपने कितनी कैलोरी बर्न की है.
आप इस वॉच को आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है और सभी महत्वपूर्ण कॉल, नोटिफिकेशन, और अन्य अलर्ट भी प्राप्त कर सकते है. बात की इस वॉच की बैटरी लाइफ की तो ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक चल सकती है. इस वॉच को इस तरह से डिजाइन किया गया जिसे लड़के और लड़कियां दोनो पहन सकते है.
2. Beewear ID116 Smartwatch

बिवियर की ये वॉच अधिकतर लोगो द्वार पसंद की जाती है. ये ब्लैक कार्बन रंग में आती है जो आपके सभी आउटफिट के साथ सूट करती है इसे किसी भी यूएसबी पोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है और यह एंड्रॉइड (Anroid) और आईओएस (IOS) दोनों को सपोर्ट करता है. इस वॉच को पुरुष और महिला दोनो ही पहन सकते है.
3. Kuba Smart Band M4B

ये वॉच उन लोगो के लिए बेस्ट है जो अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर परेशान रहते है ये वॉच आपके द्वार उठाए कदमों, आपकी दिल की स्थिति आपके सक्रिय रूप काम करने का समय, और दिन भरमे जली कैलरी की निगरानी करने की अनुमति देना है और आपके स्मार्टफोन से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आपको 4.0 ब्लूटूथ कनेक्शन भी प्रदान करता है। यह एक वाटरप्रूफ बैंड है इसलिए आप इसका उपयोग जलीय गतिविधियों के दौरान भी कर सकते हैं इस ब्रैंडके मेकर्स का यह दावा है की इस वॉच की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर यह 48+ घंटो तक चल सकती है.
4. Bouncefit Bouncefit D20 Y68 Fitness Band Smartwatch.

ये वॉच भी अन्य स्मार्ट वॉच की तरह ही आपकी पूरी दिन की गतिविधियों को ट्रैक कर है जैसे आप कितने कदम चले, कितनी दूरी की और कितनी कैलरी बर्न की. यह स्मार्टवॉच ऐप से कनेक्ट होती है, जो सभी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है ताकि आप आने वाले फोन संदेशों, कॉल और अन्य की सूचनाएं देख सकें स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करती है. इसकी बैटरी लाइफ 1 दिन की है और यह 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
5. M1 Smart Watch

यह एक कॉम्पैक्ट और व्यापक फिटनेस वॉच है जो 24/7 हृदय गति मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रेकिंग और कदमों, कैलरी और दूरी की सटीक ट्रैकिंग का दावा करती है. आप OLED डिस्प्ले या Fitpro APP पर दैनिक गतिविधि और समय की जांच कर सकते हैं यह वॉच स्टाइल से समझौता न करने वाले ऑल-इन-वन स्वास्थ्य और व्यायाम ट्रैकर चाहने वाले व्यक्तियों के लिए बेस्ट वॉच में से एक है. यह वॉटरप्रूफ वॉच है जिसे पुरषों के साथ महिलाएं भी पहन सकती है.
5 Top Selling Car : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कार
Artificial Intelligence क्या है, यह कैसे काम करता है और AI से क्यों डरते है लोग ? उदाहरण सहित जानिए.