Site icon ताज़ा दुनिया

गर्मियों में स्किन केयर कैसे करें, जानिए ग्लोइंग स्किन रखने के 5 आसान उपाय

स्किन केयर
Spread the love

गर्मियों में स्किन केयर के 5 आसान उपाय

गर्मियों में स्किन केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्यूकी गर्मियों के दिनों मे हमारी त्वचा धूल, मिट्टी और तेज धूप से चिपचपी और बेजान हो जाती है  जिससे चेहरे पर पिंपल्स, जलन, और मुंहासे भी होने लगते है. गर्मी के मौसम में ग्लोइंग स्किन रखने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते है जो कई बार हमारी स्किन को नुकसान पहुंचते है लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए है जिसका इस्तमाल कर आप गर्मी के मौसम में भी अपने चेहरे को चमका सकते है.

1. दही: स्किन केयर

Image by Freepik

ठंडे दही को चेहरे पर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है और त्वचा मुलायम रहती है. इसके लिए एक चम्मच दही में बेसन लेकर उसे अच्छे से मिला लें और चेहरे पर अप्लाई कर ले. 20 से 30 मिनट बाद चेहरे को गीले कपड़े की मदद से साफ कर लीजिए.

यह भी पढ़े:- पिंपल्स से है परेशान तो अपनाइए घरेलू नुस्खे आसान. इन 7 घरेलू उपायों से पाए पिंपल्स से हमेशा के लिए झुटकारा.


2. आइस क्यूब: स्किन केयर

Image by Freepik

गर्मियों में चेहरे को ग्लोइंग और पिंपल्स फ्री रखने के लिए आइस क्यूब सबसे बेहतर और आसान तरीका है. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ फ्रिज़ से आइस क्यूब ले कर चेहरे पर फेरना है. ध्यान रहे आइस क्यूब को एक ही जगह पर देर तक नहीं रखना है.

यह भी पढ़े:- बालों का झड़ना कम करने के 7 घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Hair Fall)


3. एलोवेरा जेल: स्किन केयर

Image by Freepik

एलोवेरा जेल हर मौसम में चेहरे के लिए फायदेमंद होता है, इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग गुण चेहरे पर नामी बनाए रखने में मदद करता है. गर्मियों के दिनों मे आप इसे फ्रीज में ठंडा करके चेहरे पर अप्लाई करेगे तो चेहरे को ठंडक मिलेगी इसके अलावा एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो रहेगा.


4. मुल्तानी मिट्टी: स्किन केयर

Image by Freepik

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से न सिर्फ चेहरे पर ग्लो रहता है वल्कि यह चेहरे की गंदगी को साफ करने में भी कारगर है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें. 20 से 30 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लीजिए.


5. खीरा: स्किन केयर

Image by Freepik

गर्मी में चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए खीरा असरदार साबित होता है इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है और चेहरा फ्रेश हो जाता है. इसके लिए खीरे को कद्दूकस करे और चेहरे पर लगा लें या फिर आप इसका रस निकालकर उसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते है.


गर्मियों में त्वचा की देखभाल और ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स:


सुबह की शुरुआत कैसे करें: एक स्वस्थ और प्रोडक्टिव जीवन के लिए
Exit mobile version