शार्क टैंक इंडिया टीवी का टॉप बिजनेस रियलिटी शो है जो की सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है यह शो अमेरिका टीवी शो ‘शार्क टैंक अमेरिका’ की इंडियन फ्रेंचाइजी है इस शो में देश भर के उद्यमी (entrepreneur) अपना बिजनेस निवेशकों यानी शार्क के एक पैनल के आगे प्रस्तुत करते है और अपनी कंपनी में हिस्सेदारी (equity) के बदले में पैसों की मांग करते है. इसके बाद सभी शार्क्स उद्यमी से उनके बिजनेस से जुड़े कई सवाल पूछते है और अंत में कंपनी में निवेश करने और न करने के फैसले पर पहुंचते है.
जानिए!
शार्क टैंक इंडिया का सीजन 1 और सीजन 2 काफी पॉपुलर हुआ, अब इसका सीजन 3 भी शुरू हो चुका है इस शो में कई बड़े बिजनेसमैन बतौर जज नजर आए है जो काफी आमिर है आइए जानते है सीजन 1 से लेकर सीजन 3 तक के जजों की कमाई.
शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स:
1. वरुण दुआ नेटवर्थ

वरुण दुआ, एको जनरल इंश्योरेंस (Acko General Insurance) के सीईओ और संस्थापक है उन्हे शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में देखा गया था. वरुण ने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की, इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में स्थित मुद्रा इंडिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशंस में मास्टर कार्यक्रम किया. वरुण ने 2017 में एको की स्थापना की, जो एक डिजिटल-प्रथम बीमा कंपनी है
नेटवर्थ : 107 करोड़
यह भी पढे :- बॉलीवुड के खतरनाक विलेन: जिन्हें देख आज भी कांपते है लोग, चलिये जानते है इन 7 विलेन के बारे मे
2. गजल अलघ नेटवर्थ

गजल अलघ पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड मामाअर्थ लेबल की को-फाउंडर एंड चीफ है, उन्हे शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में देखा गया था. गजल ने पंजाब युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसके साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स से भी पढ़ाई की.
नेटवर्थ : 148 करोड़
यह भी पढे :- बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें : बॉलीवुड के 6 ऐसे सितारे जिनकी मौत की पहेली आज तक नही सुलझी.
3. अनुपम मित्तल नेटवर्थ

अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम (Shadi.com) के सीईओ और फाउंडर है इसके अलावा वे पीपल ग्रुप (People Group), मौज (Mauj) और मकान डॉट कॉम (Makaan.com) के भी फाउंडर है. अनुपम शार्क टैंक इंडिया के तीनों सीजन के जज रहे है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र से पूरी की और ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई पूरी की. अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ के आस पास है.
नेटवर्थ : 185 करोड़
यह भी पढे :- नहीं की शादी: सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज ने भी 40 की उम्र तक नहीं की शादी
4. विनीता सिंह नेटवर्थ

विनीता सिंह पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड ‘शुगर कॉस्मेटिक’ (sugar cosmetic) की सीईओ है. विनीता शार्क टैंक इंडिया के तीनों सीजन में नजर आई है और उन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद विनीता ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
नेटवर्थ : 300 करोड़
यह भी पढे :- सोशल मीडिया से दूर रहते है बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज़ : जानिए कौन कौन है इसमें शामिल
5. अज़हर इक़बाल नेटवर्थ

अज़हर इक़बाल इनशॉर्ट्स ऐप और पब्लिक ऐप के सीईओ और को-फाउंडर है अज़हर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में पहली बार नजर आए. अज़हर बिहार के रहने वाले है उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार से ही की और बाद में वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. इसके बाद अज़हर ने IIT JEE में 600 के आसपास ऑल इंडिया रैंक (AIR) लाकर IIT Delhi में एडमिशन लिया. अज़हर ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आईआईटी छोड़ दिया.
नेटवर्थ : 500 करोड़
6. पीयूष गोयल नेटवर्थ

पीयूष गोयल लेंसकॉर्ट (lenskart) के सीईओ और फाउंडर है पीयूष शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 और सीजन 3 से नजर आए है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शिक्षा प्राप्त की है. लेंसकार्ट की शुरुआत साल 2010 में हुई थी जो अब 2.5 बिलियन डॉलर की बन चुकी है.
नेटवर्थ : 600 करोड़
7. नमिता थापर नेटवर्थ

नमिता थापर ‘एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ (Emcure Pharmaceuticals) की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर है. नमिता शार्क टैंक इंडिया के तीनों सीजन में बतौर जज नजर आई है. वे पुणे की रहने वाली है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पुणे से की है इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की.
नेटवर्थ : 600 करोड़
8. अमन गुप्ता नेटवर्थ

अमन गुप्ता फेमस ऑडियो और वेयरेबल्स ब्रांड ‘बोट’ (Boat) के सीएमओ और को-फाउंडर है अमन शार्क टैंक इंडिया के तीनों सीजन में नजर आए है अमन ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की, उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी से बीकॉम किया और इसके बाद आईसीएआई से CA की पढ़ाई की. इसके बाद अमन ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस एंड स्ट्रेटेजी से MBA पूरा किया. अमन गुप्ता ने साल 2015 में boat कंपनी की शुरुआत की थी, यह कंपनी हेडफोन, इयरफोन, स्टीरियो, स्मार्ट वॉच और ट्रैवल चार्जर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है.
नेटवर्थ : 700 करोड़
9. अशनीर ग्रोवल नेटवर्थ

अशनीर ग्रोवाल भारत पे (bharat pe) के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके है. वे शार्क टैंक के सीजन 1 में जज के तौर पर नजर आए. अशनीर दिल्ली के रहने वाले है और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. उन्होंने साल 2018 में आधिकारिक तौर पर भारत पे लॉन्च किया था.
नेटवर्थ : 700 करोड़
10. दीपिंदर गोयल नेटवर्थ

दीपिंदर गोयल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के सीईओ और फाउंडर है दीपिंदर शार्क टैंक इंडिया के नए शार्क है उन्होंने दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, और इसके बाद मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग में इंटीग्रेटेड एमटेड की डिग्री हासिल की.
नेटवर्थ : 2200 करोड़
11. अमित जैन नेटवर्थ

अमित जैन कार देखो डॉट कॉम (Cardekho.com) के को-फाउंडर और सीइओ है वे शार्क टैंक के सीजन 2 और सीजन 3 के नजर आए है. अमित ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की और इसके बाद उन्होंने इजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की.
नेटवर्थ : 2,900 करोड़
12. रितेश अग्रवाल नेटवर्थ

रितेश अग्रवाल ओयो रूम्स (OYO rooms) के फाउंडर और सीईओ है वे शार्क टैंक के सीजन 3 में नज़र आए है. रितेश ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वे हाई एजुकेशन के लिए दिल्ली चले गए, लेकिन खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए उन्होंने कॉलेज से ड्रॉपआउट ले लिया.
नेटवर्थ : 16000 करोड़