Site icon ताज़ा दुनिया

Shahid Kapoor’s Upcoming Movie: Teri Baton me Aisa uljha jiya

Teri Baton me Aisa uljha jiya
Spread the love

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया , हाल ही में इस मूवी का 8 जनवरी 2024 को ट्रेलर रिलीज हो गया है जो की एक ड्रामा मूवी है, ये मूवी में मुख्य हीरो है शहीद कपूर और मुख्य हीरोइन है कीर्ति सनोन, दोनो की प्यारी जोड़ी मूवी में खूब जम रही है. ये मूवी कॉमेडी और रोमांस से भरे अंदाज में होगी.

फिल्म के डायरेक्टर है अमित जोशी और आराधना शाह, इस फिल्म के प्रोड्यूसर है ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर.

इस फिल्म का गाना रिलीज हो गया है तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया.. इस गाने को लोगो ने खूब पसंद किया है जिससे लगता है मूवी भी खूब धमाल मचाएंगी, मूविएंको लेकर लोगो मे अभी से एक्सिटमेंट देखी जा सकती है.

फिल्म की कहानी:

इस मूवी में शहीद कपूर को एक लड़की ( कीर्ति सनोन) से प्यार हो जाता है जो अमेरिका से है, बहुत लम्बे ड्रामे के बाद शहीद कपूर को पता चलता है की वो जिस लड़की से प्यार करते है वो एक रोबोट है..

फिल्म में नजर आने वाले हैं

शाहिद कपूर, कीर्ति सनोन, धर्मेंद्र, और डिंपल कपाड़िया

मूवी कब रिलीज होगी?

ये मूवी वेलेंटाइन वीक को और खास बनाने वाली, क्योंकि ये मूवी 9 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, फिल्म के निर्माताओं से वेलेटाइंस को ध्यान में रखते हुए इस मूवी की रिलीज डेट को तय किया है.

Exit mobile version