Samsung Galaxy S24 Series
सैमसंग गैलेक्सी लेकर आया है अपनी दो नए फोन Samsung S24 और Samsung S24+. इन फोन को बनाया गया है ए फीचर्स के साथ जो की देखने में बेहद आकर्षक हैं और उनके खास फीचर इसको और भी खास बना देते हैं तो चलिए जानते हैं सारे फीचर्स के बारे में.
Samsung S24 और S24+ के फीचर:
डिस्प्ले:
- SAMAUNG GALAXY S24 में 6.2 इंच का डिस्प्ले साइज है, FHD+ रेजोल्यूशन.
- SAMSUNG GALAXY S24+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले साइज है, QHD+ रेजोल्यूशन.
बैटरी साइज:
- samsung galaxy S24 में 4000mah का बैटरी दिया है
- Samsung galaxy S24+ में 4900mah ka बैटरी दिया है.
रैम और स्टोरेज :
- Samsung S24 में 8GB का रैम दिया है,
- Samsung S24+ में 12GB का रैम दिया है
- स्टोरेज की बात करें तो दोनो ही फोन में 256GB और 512GB का ऑप्शन मिल जाता है और S24 में 128 जीबी का ऑप्शन भी मिल जाता है.
कैमरा:
इस फोन में मिल जाता है खास कैमरा जो की काम लाइट में बहुत अच्छी फोटो खींचता है, zoom करने पर AI ke जरिए फोटो को क्लियर खींचता है.
रियर कैमरा :
- 50MP वाइड एंगल और 2× ऑप्टिकल क्वॉल्टी zoom
- 12MP अल्ट्रा वाइड
- 10MP 3× ऑप्टिकल zoom
फ्रंट कैमरा:
- 12 मेगापिक्सल का कैमरा है
कलर ऑप्शन:
ये फोन आते ही 6 कलर ऑप्शन में….Amber Yellow, Onyx Black, Marbel Gray, Jade Green, Sapphire Blue, Cbalt Violet.