Site icon ताज़ा दुनिया

Rituraaj Singh Died : टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान.

ऋतुराज सिंह

Rituraj Singh death

Spread the love

“अनुपमा” फेम टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है, वे 59 उम्र में इस दुनियां का हमेशा के लिए अलविदा कह गए. एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है

कब और कैसे हुआ ऋतुराज सिंह का निधन

ऋतुराज के निधन की खराब उनके करीबी दोस्त, एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है उन्होंने बताया की ऋतुराज को बीती रात यानी 19 फरवरी,सोमवार को करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनका निधन हो गया. अमित बहल ने आगे बताया की ऋतुराज पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे. घर लौटने के दौरान कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और उनका निधन हो गया.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर जताया दुख.

बॉलीवुड इंड्रस्टी के कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर ऋतुराज के निधन पर दुख जताया है एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट में लिखा की ‘ऋतुराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे वे बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. एक अच्छे दोस्त और कमाल के एक्टर को खो दिया… आपको याद करूंगा भाई’.

वही मशहूर फिल्म डायरेस्टर विवेक अग्निहोत्री ट्वीट करते हुए लिखा – ‘ऋतुराज, मेरा दोस्त… तुम्हे यह कैसे होने दिया? कितना बाकी था आर्टिस्ट कभी नही मरते ॐ शांति!

एक्टिंग करियर

ऋतुराज सिंह ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने फेमस टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया. इसके अलावा ऋतुराज ‘सीआईडी’, ‘दिया और बाती हम’, ‘शपथ’ और ‘अदालत’ जैसे कई टीवी शो में नजर आए. उनका आखरी टीवी शो ‘अनुपमा’ था जिसमे उन्होंने यशपाल का किरदार निभाया था. 

टीवी शो के अलावा ऋतुराज ने फिल्मों और वेबसेरिज में भी काम किया, वे ‘बदरीनाथ की दुहानिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘यारियां’ जैसी फिल्मों और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसी वेबसेरीज में नजर आए.


सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, दर्शकों को जोरदार एक्शन का अनुभव!

Exit mobile version