रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर की कार रेंज रोवर इवोक का 2024 मॉडल लॉन्च हुआ. जिसको कंपनी ने 67.90 लाख की कीमत में उतारा है, इसके कुछ बाहरी और आंतरिक बदलाव किए गए है.नई रेंज रोवर इवोक की कीमत पुरानी रेंज रोवर इवोक से लगभग 5 लाख कम है.
जाने इसके बारे मे
कंपनी ने इसे दो इंजन ऑप्शन में उतारा है
- डायनमिक SE petrol : कीमत है 67.90 लाख.
- डायनमिक SE Diesel: कीमत है 67.90 लाख
बाहरी डिजाइन :
- सिग्नेचर ग्रिल
- स्लीकर हैडलैंप्स का सेट
- led drls ग्राफिक्स
- 19 इंच के एलॉय व्हील
- 2 नए कलर कोरेंथियन ब्रॉन्ज & ट्रीबेका नीला
इंटीरियर डिजाइन :
- 11.4 inches टच स्क्रीन इन्फोटेनमेन सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ.
- Dual क्लाइमेट कंट्रोल
- एयर प्यूरीफायर
- वायरलेस चार्जर
- 3D view कैमरा
- पेनारोमिक सनरूफ
कंपनी ने सेंटर में कंसोल में नया डिजाइन कर दिया, नई केबिन लाइटिंग, न्यू डिजाइन स्टीयरिंग दिया है जिसमे डिजिटल क्लस्टर कंट्रोल भी दिया है
Tata Punch EV launched: आ गई है टाटा की दमदार इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV जानिए इसके बारे में