Site icon ताज़ा दुनिया

राम चरण जन्मदिन: साउथ सिनेमा के मेगा स्टार हुए 39 साल के!

राम चरण
Spread the love

टॉलीवुड के चहेते अभिनेता राम चरण आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं! 27 मार्च, 1985 को जन्मे, राम चरण ने साल 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और राम चरण रातोंरात स्टार बन गए.

उन्हें बचपन से ही फिल्मों का माहौल मिला है. वो जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी के बेटे हैं और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हैं. लेकिन रामचरण ने अपने पिता की छांव से निकलकर खुद को एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित किया है.

आज रामचरण साउथ सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता.

आइए, जन्मदिन के इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं रामचरण के अब तक के फिल्मी सफर पर:

शानदार डेब्यू और रोमांटिक हीरो की छवि:

राम चरण की पहली फिल्म ‘चिरुथा‘ एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में उनकी अपोजिट अमृता राव थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और राम चरण को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. इसके बाद आई फिल्म ‘मगधीरा’ ने उनकी रोमांटिक हीरो की छवि को और मजबूत किया.

स्टाइलिश अवतार और डांस स्किल्स :

राम चरण सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने स्टाइलिश अवतार और धमाकेदार डांस के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म ‘रंगस्थलम‘ में उनका स्टाइलिश लुक और डांस नंबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं फिल्म ‘आरआरआर‘ में भी उनका डांस कमाल का था. ये फिल्म तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा रही है.

अलग-अलग तरह के किरदार :

राम चरण ने अब तक अपने करियर में रोमांटिक हीरो से लेकर पीरियड फिल्मों तक कई तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने फिल्म ‘ध्रुवा’ में एक पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार भी निभाया था. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ में वो एक आजादी के दीवानगी से लबरेज स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नजर आए.

पैन इंडिया स्टार बनने की राह पर :

साउथ सुपरस्टार होने के साथ-साथ राम चरण अब पैन इंडिया स्टार बनने की राह पर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. फिल्म ‘आरआरआर‘ को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

यह तो रहा राम चरण के फिल्मी करियर का एक छोटा सा सार. आज वो न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है और वो आने वाले समय में भी इंडियन सिनेमा के लिए एक जाना पहचाना नाम बने रहेंगे.

राम चरण की सुपरहिट फिल्में

ये राम चरण की कुछ सुपरहिट फिल्मों के नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में कई और भी फिल्में की हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है. आने वाले समय में भी उनसे शानदार फिल्मों की उम्मीद की जा सकती है.

राम चरण लव लाइफ:

कॉलेज से शादी तक का सफर

राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में ही हुई थी. शुरुआत में वो अच्छे दोस्त थे. कहते हैं कि दूरियां प्यार को बढ़ाती हैं, कुछ ऐसा ही राम चरण और उपासना के साथ भी हुआ. जब राम चरण अपनी पढ़ाई के लिए विदेश चले गए तो दोनों को एक-दूसरे की कमी खलने लगी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

शादी और खुशहाल जिंदगी :

राम चरण की फिल्म ‘मगधीरा’ की रिलीज के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. उपासना एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं और अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट हैं. दोनों के परिवार वाले पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए साल 2012 में राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंध गए. शादी के इतने साल बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.


यह भी पढे :- 10 शाकाहारी बॉलीवुड की हस्तियां (10 Shakahari Bollywood Celebrities)

Exit mobile version