फरवरी में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते है सूत्रों का कहना है की इसकी वजह है कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट. कीमतों में बदलाव लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है.
अभी पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100- 110 रुपए के आसपास है और डीजल की कीमत प्रति लीटर 90-95 रुपए है.
- भोपाल में – पैट्रोल 108.65 रुपए | डीजल 93.90 रुपए
- दिल्ली में – पैट्रोल 96.72 रुपए | डीजल 89.62 रुपए
- मुंबई में – पेट्रोल 106.31 रुपए | डीजल 94.27 रुपए
साल 2022 अप्रैल में आखिरी बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम कम किए थे. उसके बाद जबसे कीमतें स्थिर बनी है .
पेट्रोल डीजल के दाम कंपनियों ने काम नही किए, जबकि पिछले एक साल में क्रूड ऑयल केंदामों में 12 प्रतिशत की कमी आ चुकी है इसका मतलब ये तेल कंपनियां प्रति लीटर पर 10 रुपए तक की कमाई कर रही हैं
प्रमुख तेल कंपनियों का वित्त वर्ष 2023-2024 में मुनाफा 5 गुना तक बढ़ गया है, जिनमे शामिल है हिदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल.
पेट्रोल और डीजल कीमत इन 4 बातों से तय होती है
- कच्चे तेल के दाम
- रुपए के मुकाबले अमेरिकन डॉलर की कीमत
- केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स
- तेल की देश में मांग कितनी है