Site icon ताज़ा दुनिया

आरबीआई ने साफ किया : Paytm Payment बैंक का बचना मुश्किल !

Paytm Payment bank
Spread the love

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने साफ कर दिया है की अब Paytm Payment बैंक का बचना शायद ही मुमकिन हो. क्युकी जब आरबीआई जो भी एक्शन लेता है उसे बहुत ही समय लेकर और सोच समझ कर लेता है , कंपनी के साथ बहुत बातचीत करने पर भी जब कंपनी अपनी कमियों पर काम नही करती है तो उसे खिलाफ कार्यवाही कर एक्शन लिया जाता है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा की हमारे लिए उपभोक्ता सबसे पहले है इसलिए उन्हें असुविधा न हो इसके लिए एक महीने का समय दिया है

Paytm Payment बैंक का आगे क्या होगा ?

पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद कोई सर्विस नही दे पाएगी इसमे शामिल सर्विसेज है, Paytm वॉलेट, फास्टैग रिचार्ज नही कर सकते, प्रीपेड सर्विसेज बंद हो जाएगी और भी सर्विसेज जो पेटीएम पेमेंट बैंक से संचालित है वह सब बंद हो जाएगी.

जो पैसा पहले से पेटीएम वॉलेट, फास्टेग, सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट में मौजूद है उसे ग्राहक इस्तेमाल और निकल पाएंगे इसपर कोई पाबंदी नहीं है

जो सर्विसेज पेटीएम अपने पेमेंट बैंक के जरिए देता है वो सब सर्विसेज 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी , इसे में पेटीएम UPI service भी अपने Paytm Payment बैंक के जरिए ही देता है तो पेटीएम UPI service भी 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी, जिससे ग्राहक पेटीएम से UPI service ka इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

पेटीएम ने आखिर क्या गलती की थी ?

पेटीएम ने आरबीआई के नियमो का पालन नहीं किया और आरबीआई को बहुत बार गुमराह किया गया. कई बार आरबीआई की तरफ से वार्निंग नोटिस जारी के बाद भी पेटीएम ने कोई एक्शन नहीं लिया और अपनी गलतियां नही सुधारी जिससे आरबीआई सख्ती में आ गया. पेटीएम ने लाखो अकाउंट बिना kyc के ओपन किए और उनके लाखो का लेनदेन हो रहा था, बहुत सारे अकाउंट के लिए एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल हुआ था.


Paytm: आखिर पेटीएम का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है? जानिए पूरी कहानी
जानिए!
Exit mobile version