लगातार 2 दिनों से Paytm का शेयर बहुत तेजी के साथ गिर रहा है, ऐसा इसलिए क्युकी 31 जनवरी 2024 को खबर सामने आई की paytm आरबीआई की पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रहा और उनका उल्लंघन कर रहा है. और इसी के कारण paytm पेमेंट बैंक क्रेडिट पर और किसी भी प्रकार से जमा राशि लेने पर रोक लग जायेगी.
इसी खबर के चलते निवेशकों में दर का माहोल है और उन्हें लग रहा है की, RBI की कार्यवाही से Paytm को नुकसान तो होगा ही, इसलिए कंपनी के शेयरों के बिकवाली शुरू हो गई, जिससे पेटीएम के शेयर के दाम 2 दिन में 40% से ज्यादा टूट गए.
क्या है पूरी कहानी ?
11 मार्च 2022, ये वह दिन है जब RBI ने paytm को नोटिस दिया, जिसमे कहा गया की अब आपका PAYTM बैंक नए ग्राहकों को नही जोड़ सकता. आरबीआई की तरफ से नियुक्त IT टीम आपके PAYTM बैंक को ऑडिट कराएगा और पूरी प्रक्रिया तक पेटीएम बैंक नए ग्राहकों को नही जोड़ सकता.
IT टीम द्वारा ऑडिट रिपोर्ट आरबीआई द्वारा चेक की गई जिसके अनुसार RBI ने कहां की रिपोर्ट में पाया गया है कि paytm पेमेंट बैंक आरबीआई के नियमो का उल्लंघन कर रहा है. और फिर RBI ने सन 1949 बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सेक्शन 35A के अनुसार पेटीएम को नया आदेश दिया.
क्या कहना है पेटीएम के मालिक का ?
Paytm कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट के जरिए, अपने यूजर को बोला है और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है की
“आपका फेवरेट app काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी काम करता रहेगा, मैं मेरी टीम के साथ आपको सलाम करता हु आपके समर्थन के लिए. हर समस्या का समाधान होता है और हम देश की सेवा में पूरी इमादरी के साथ समर्पित है”