क्रिकेट देखते समय आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि आपके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर्स, एम एस धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, आदि आखिर कितने पढ़े-लिखे है? वह कौनसी उम्र थी जब इन भारतीय क्रिकेटर्स ने पढ़ाई छोड़ क्रिकेट की दुनियां में कदम रखा, और इसे ही अपना करियर बना लिए. आइए एक एक कर जानते है की कितने पढ़े लिखे है भारत के ये 10 क्रिकेटर्स.
जानिए इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे मे !
1. सचिन तेंदुलकर : भारतीय क्रिकेटर्स
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उन महान क्रिकेटर्स में से एक है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया. बात करे उनकी शिक्षा की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई स्थित आई.ई.एस न्यू इंग्लिश स्कूल, बांद्रा और दादर में स्थित शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से की है. क्रिकेट पर पूरी तरह फोकस करने के लिए उन्होंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी, हालाकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाया जिसके चलते आज वे क्रिकेट के भगवान कहे जाते है.
यह भी पढ़े:- भारत के 10 अमीर क्रिकेटर्स, जाने सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी की नेटवर्थ.
2. महेंद्र सिंह धोनी : भारतीय क्रिकेटर्स
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी, न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है, बल्कि वे टीम इंडिया के शानदार कप्तान भी रह चुके है उन्ही की कप्तानी में भारत टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी का विश्व विजेता बन चुका है. धोनी ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची के डीएवी जवाहर विद्या मंदिर से की है, वे बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा खेल में रुचि रखते थे और अपने स्कूल के दिनों मे वे फुटबॉल टीम के एक अच्छे गोलकीपर भी थे. उन्होंने 10वीं कक्षा से ही क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था और क्रिकेट खेलने के साथ साथ 12वीं कक्षा पास की. बाद में बीकॉम की पढ़ाई भी पूरी की.
3. विराट कोहली : भारतीय क्रिकेटर्स
किंग कोहली, भारत के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक है. भले ही बचपन में वे पढ़ाई में अच्छे नहीं थे, लेकिन क्रिकेट की दुनियां में उन जैसा क्रिकेटर आज तक नहीं हुआ. उन्होंने 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की और इसके बाद 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उन्होंने बिहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से की. क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए विराट ने ग्रेजुएशन बीच में ही छोड़ दी, और पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया.
4. रोहित शर्मा : भारतीय क्रिकेटर्स
हिटमैन रोहित शर्मा, भारतीय टीम के तेज़ रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में से एक है उन्होंने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जो की आयरलैंड के खिलाफ खेला गया था. बात करें उनकी शिक्षा की तो रोहित ने अपनी स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की, और इसके बाद क्रिकेट पर पूरा ध्यान देने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
5. हार्दिक पांड्या : भारतीय क्रिकेटर्स
हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर्स में से एक है. वे बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे जिसके चलते उन्होंने छोटी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. हार्दिक ने 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई एमके हाई स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. हालाकि उन्हें बचपन से ही पढ़ाई में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी जिसके चलते उन्होंने अपने घरवालों से कह दिया था की वे क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है, और आज वे दुनियां के टॉप ऑलराउंडर क्रिकेटर्स में गिने जाते है.
6. केएल राहुल : भारतीय क्रिकेटर्स
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है उन्होंने 10 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. राहुल ने साल 2014 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. वे पढ़ाई में काफी तेज थे, उन्होंने स्कूल और कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त किए है. राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा एनआईटीके (NITK) इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी की और इसके बाद राहुल ने बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
7. जसप्रीत बुमराह : भारतीय क्रिकेटर्स
यॉर्कर किंग, जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि दुनियां के तेज़ और बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है साल 2013 में जसप्रीत ने क्रिकेट में डेब्यू किया और 2016 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा निर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद से पूरी की. उन्हे स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलने का शोक था, जिसके चलते उन्होंने 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
8. मोहम्मद सिराज : भारतीय क्रिकेटर्स
मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. वे बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे जिसके चलते उन्होंने महज 7 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. साल 2015 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की. बात करे उनकी शिक्षा की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सफ़ा जूनियर कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की और इसके बाद क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.
9. शिखर धवन : भारतीय क्रिकेटर्स
शिखर धवन, भारतीए क्रिकेट टीम के निडर बल्लेबाज है उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में की थी, और उन्होंने अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. शिखर धवन ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की. वे 12वीं कक्षा पास है क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की.
10. सूर्यकुमार यादव : भारतीय क्रिकेटर्स
‘मिस्टर 360 डिग्री’ नाम से प्रसिद्ध सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रतिभाशील खिलाड़ी है. साल 2021 के उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जो की श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. सूर्यकुमार अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है उन्होंने सबसे कम गेंदों में 2 हज़ार रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बात करे उनकी शिक्षा की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, मुंबई से की. इसके बाद उन्होंने मुंबई से ही पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में एडमिशन ले कर बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है.
बॉलीवुड की खूबसूरत दिखने के लिए इन एक्ट्रेस ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, जाने कौन कौन है शामिल!