Site icon ताज़ा दुनिया

कमलनाथ होंगे अब बीजेपी में शामिल : जानिए क्या है खबर

कमलनाथ होंगे बीजेपी में शामिल
Spread the love

1980 में कमलनाथ ने राजनीति में कदम रखा , इन्होंने पाने करियर की शुरुआत छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से करी थी। कमलनाथ की राजनीति जिंदगी को लगभग 43 साल हो गए है और अब तक ये कांग्रेस पार्टी का बड़ा नाम है ।

अभी कुछ दो महीने से इनकी बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने तहलका मचा रखा है , हर जगह न्यूज में बस इन्ही का नाम आ रहा है । अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ की कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे ।

खबरे तब और तेज हो गई जब कमलनाथ हो उनके बेटे नकुलनाथ ने अपने सारे कार्यक्रम कैंसल कर दिए और दिल्ली का दौरा किया। यहां दूसरी वजह कमलनाथ के बेटे ने अपने ट्विटर पर से उनके अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया जिससे खबरे और तेज हो गई की अब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी पार्टी का हिस्सा बनेंगे।

कमलनाथ की कई कोसिसों के बाद भी जब इन्हें 2023 चुनाव में जीत नही मिली तो कांग्रेस पार्टी ने इनसे सेवाओं को दूर कर दिया और सबके स्वभाव ही बदल गए।

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने इनपर आरोप भी लगाया था की कमलनाथ ने बीजेपी के साथ साठगांठ की है इसपर कांग्रेस ने कोई भी कार्यवाही नही की और उन्हें नोटिस दिया । इस बयान से नाखुश कमलनाथ और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई देना स्वाभाविक था ।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अभी इस खबर को लेकर इनकार किया है उन्होंने ये भी कहा की अगर ऐसा कुछ होगा तो आपको सूचित कर दूंगा ।


8 किसान आंदोलन का इतिहास, जानिए कब और क्यों हुए थे भारत में किसान आंदोलन.

Exit mobile version