अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day)
दुनियां भर में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है यह महिलाओं के सम्मान में समर्पित एक खास दिवस है जिसे हर साल अलग अलग देशों में एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन इसे क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई आइए जानते है.
जानिए!
क्यों मनाया जाता है महिला दिवस (why, International Women’s Day) ?
यू तो महिलाएं लगभग हर क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही है फिर चाहे वह घर परिवार संभालना हो या बाहर निकल कर ऑफिस की जिम्मेदारी उठाना हो. यह तक की महिलाएं देश के विकास और तरक्की भी मुख्य भूमिका रही है महिलाओं के इस योगदान की वैसे तो हर दिन ही सराहना की जानी चाहिए लेकिन फिर भी उनके योगदान और सम्मान में एक खास दिन निर्धारित किया गया है, जो की है 8 मार्च का दिन. इस दिन को मानने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में बराबरी का अधिकार प्रदान करना है साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को कम करना है इस दिन के खास मौके पर महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम और कैंपस भी आयोजित किए जाते है.

यह भी पढे:- Hindu Marriage Act 1955: हिंदू विवाह अधिनियम 1955 को बिस्तार से समझे
महिला दिवस मानने का इतिहास ( History of International Women’s Day)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मानने का इतिहास काफी पुराना है इतिहासकारों के अनुसार 28 फरवरी साल 1908 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लगभग 15 हजार महिलाओं ने एक रैली निकाली थी, जिसमे महिलाओं की मांग थी की उनकी नौकरी के कुछ घंटे कम किए जाए, उन्हें उनके काम के हिसाब से ही वेतन दिया जाए और साथ ही उन्हें मतदान का अधिकार भी दिया जाए. महिलाओं के इस आंदोलन ने सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, और सरकार ने महिलाओं की मागों को पूरा किया. इस आंदोलन के करीब एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिए.

8 मार्च की तारीख को ही क्यों मनाया जाता है
साल 1911 में महिला दिवस (International Women’s Day) को विभिन्न देशों में मनाया जाने लगा जिसमे स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, और जर्मनी आदि शामिल है. फिर 8 मार्च, 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. और तभी से 8 मार्च के दिन हर साल इस दिन को एक स्पेशल थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाने लगा.

यह भी पढे:- पिंपल्स से है परेशान तो अपनाइए घरेलू नुस्खे आसान. इन 7 घरेलू उपायों से पाए पिंपल्स से हमेशा के लिए झुटकारा.
क्या है 2024 की थीम ( International Women’s Day 2024 theam)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के लिए हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है इस साल भी इस खास दिन के लिए एक खास थीम निर्धारित की गई है 2024 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को इंस्पायर इंक्लूजन (Inspire Inclusion) थीम के साथ मनाया जायेगा. जिसका अर्थ होता है एक ऐसी दुनियां, जहां हर किसी को बराबर का हल और सम्मान मिले. बता दे पिछले साल यानी 2023 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘एम्ब्रेस इक्विटी (Embrace Equity) पर रखी गई थी. जिसका अर्थ होता है लैंगिक समानता पर ध्यान देना.

कैसे मनाया जाता है महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) अलग अलग देशों में अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है इस दिन माता बहनों और महिला मित्रों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है. महिलाओं के प्रति अपना स्नेह दिखने के लिए उन्हे इस दिन गिरफ्त और गुड विशेज दी जाती है
