होली खेलना सभी को पसंद होता है लेकिन होली खेलने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है, चेहरे से पक्के रंग को छुड़ाने कि. कई बार ये पक्के रंग इतने ज्यादा जिद्दी होते है कि ये दो से तीन दिन बाद ही हमारी त्वचा से निकलते है. इसके अलावा होली के रंगो में मिले केमिकल्स हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते है. कई लोग इसी डर से होली तक नहीं खेलते. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय ले कर आए है, जिनका उपयोग कर आप कुछ ही मिनटों में होली के रंग अपने चेहरे से छुड़ा पाएगे, और बेफिक्र हो कर अपने दोस्तो के साथ होली खेल पाएंगे.
1. होली खेलने से पहले लगाए तेल.
बचपन से ही हमे होली खेलने से पहले शरीर पर अच्छी तरह तेल लगाने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेल लगाने से होली के पक्के रंग हमारी त्वचा पर चिपकते नहीं है और बहुत ही आसानी से रंग छूट जाते है. इसके लिए आप कोई भी नेचुरल तेल जैसे नारियाल का तेल, सरसो का तेल या फिर जैतून के तेल का प्रयोग कर सकते है.
2. दूध-बेसन के पेस्ट से होली का रंग चेहरे से होगा गायब.
उपयोग अनुसार बेसन में दूध और 1 छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार करें. इसके बाद त्वचा पर जहां-जहां रंग लगा है, वहां इस पेस्ट को लगाए और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़े. ध्यान रखें ज्यादा तेज नहीं रगड़ना है इससे त्वचा पर जलन हो सकती है इसलिए धीरे-धीरे और आराम से चेहरा साफ करें. बेसन और दूध का ये पेस्ट आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने और रंग हटाने में मदद करेगा.
3. होली का रंग छूटने में खीरा होगा असरदार.
चेहरे से होली का पक्का रंग छुड़ाने के लिए खीरे का रस निकालकर उसमें 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच सिरका डाल कर इसे अच्छी तरह मिला लें, और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें. इसके प्रयोग से न सिर्फ आपके चेहरे से होली का रंग छूटेगा बल्कि आपके चेहरे पर निखार भी आएगा.
4. नींबू और दही के उपयोग से आसानी से छूटेगा होली का रंग.
अगर त्वचा पर होली के रंग बहुत पक्के है तो आप नींबू और दही का उपयोग कर सकते है. नींबू का रस त्वचा को साफ करने में मदद करेगा, वही दही में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते है जो आपकी त्वचा को ड्राई नहीं होने देगा. इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर अच्छे से लगा लें. 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें.
5. होली का रंग छुड़ाने में एलोवेरा जेल आएगा बहुत काम.
एलोवेरा जेल में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो रंग हटाने और चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है. इसके लिए एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छी से मिक्स करें और चेहरे पर लगाए. 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.
6. मुल्तानी मिट्टी से मिनटों में छूटेगा होली का रंग.
होली का रंग त्वचा से छुड़ाने में मुलतानी मिट्टी असरदार उपायों में से एक है इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को 1 से 2 घंटे पहले ही भिगोकर रक दे. इसके बाद इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें और जहां- जहां रंग लगा है वहां इसे लगा लें. कुछ समय बाद जब यह सूख जाए तब चेहरे को पानी से धो लें. मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से न सिर्फ आपके चेहरे से होली का रंग छूटेगा, बल्कि आपके चेहरे पर निखार भी आएगा.
7. होली का रंग छुड़ाने में टमाटर का करें प्रयोग.
टमाटर में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो चेहरे से होली के रंग हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकते है इसके लिए आपको बस एक पके हुए टमाटर को मैश करना है और टमाटर के गुदे को चेहरे पर लगाना है और कुछ देर तक रखने के बाद चेहरे को धो लेना है.
8. दूध और शहद करेगा होली के रंगो को चेहरा से साफ.
दूध त्वचा को साफ़ और मोस्ट्राइज करने में मदद करता है, वही शहद में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा की गंदगी को साफ करता है. इसके लिए दूध और शहद को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें और आपने चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें.
होली के हानिकारक रंगो से ऐसे करे अपनी देखभाल.

1. होली खेलने से लिए प्राकृतिक और हर्बल रंगो का ही उपयोग करे, केमिकल से बने रंग आपके और दूसरों के लिए हानिकारक साबित हो सकते है.
2. होली खेलने से पहले अपने शरीर पर तेल या मॉइस्चराइजर लगा लें. जिससे रंग आपके शरीर से आसानी से छूट जाए.
3. होली खेलने के बाद पहले सूखे रंग को तौलिए की मदद से छड़ लें, इसके बाद पानी से धोए.
4. होली के रंग त्वचा से छुड़ाने के लिए त्वचा को ज्यादा घीसें न, आसान घरेलू तरीकों को अपनाए.
5. बालों को रंगों से बचाने के लिए आप केप पहन सकते है या फिर सिर पर रुमाल बांध सकते है जिससे अपने बालों में रंग नहीं लगेगा.
6. आखों में हानिकारक रंग ना जाए इसके लिए आप सनग्लास पहन सकते है.
7. होली खेलने से पहले और होली खेलते दौरान पानी पीते रहे जिससे गर्मी में आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी
यह भी पढे :- विभिन्न प्रकार की होली: विभिन्न जगहो पर!