पिंपल्स से है परेशान तो अपनाइए घरेलू नुस्खे आसान. इन 7 घरेलू उपायों से पाए पिंपल्स से हमेशा के लिए झुटकारा.

पिंपल्स
Spread the love

पिंपल्स, पिंपल्स, पिंपल्स. इन पिंपल्स ने तो नाक में दम कर रखा हैं जब चाहे चेहरे पर आ जाते है इनको मिटाने के लिए क्या कुछ नहीं किया. तरह तरह के प्रोडक्ट यूज़ किया, महंगा फेशियल भी करवाया लेकिन कोई फायदा नही. अगर आपकी भी यही कहानी है और आप भी पिंपल्स से है परेशान, तो घबराएं नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनका इस्तमाल करके आप हमेशा के लिए पिंपल से छुटकारा पा सकते है तो आइए जानते है क्या है ये घरेलू नुस्खे.

पिंपल्स के लिए 7 घरेलू नुस्खे !

1. मुल्तानी मिट्टी (Multani soil)

पुराने समय से ही मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है यह एक प्राचीन प्राकृतिक, त्वचा देखभाल उत्पाद है, जो लगभग हर भारतीय घर में मौजूद होता है. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मौजूद अत्याधिक तेल और गंदगी हट जाती है और यह ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को दूर करने में भी कारगर है. इसके अलावा यह चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को मुलायम करने में भी मददगार साबित होती है.

पिंपल्स
Image by Freepik

इसे चेहरे पर लगाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी को लें और उसमे थोड़ा पानी और गुलाबजल मिलाएं. जब अच्छी तरह इसका पेस्ट तैयार हो जाए, तब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद इसे ड्राई होने के लिए छोड़ दे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें या फिर नारियल का तेल भी लगा सकते है. हफ्ते में दो बाद मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से आपके पिंपल्स इस तरह गायब हो जायेगे जैसे कभी थे ही नहीं.

2. शहद (Honey)

पिंपल्स
Image by Freepik

शहद में प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो चेहरे पर मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है शहद कई प्रकार से त्वचा के लिए फायदेमंद होता है इसे लगाने से चेहरे पर जमा गंदगी, ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स दूर हो जाते है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है. इसे चेहरे पर लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस शहद को सीधे पिंपल्स पर लगाए और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे. इसके बाद चेहरे को गर्म या कुनकुने पानी से धो लीजिए. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा.

3. एलोवेरा (Alovera)

पिंपल्स
Image by Freepik

एलोवेरा एक प्राकृतिक औषधि पौधा है जो लगभग हर घर में देखा जाता है इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है। जो की त्वचा को भरपूर मात्रा में पोषण देता है इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है. एलोवेरा का उपयोग कई ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए आप एक ताज़ा एलोवेरा का पत्ता ले और उसमे से गुदा (जैल) को अलग कर लें इसके बाद इसे अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर अप्लाई करे और आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए. एलोवेरा का उपयोग हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते है ऐसा करने से आपका चेहरा साफ होगा और पिंपल्स भी नही आयेंगे.

4. हल्दी (Turmeric)

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो पिंपल्स को सिकुड़ने और कम करने में मदद करता है, हल्दी का उपयोग प्राचीन समय से ही शरीर की गंदगी को दूर करने और निखर लाने के लिए किया जाता है इसका एक उदाहरण हिंदू शादी-विवाह में देखा जा सकता है जब विवाहित जोड़े को हल्दी लगाई जाती है ताकि उसके शरीर और चेहरे पर ग्लो बना रहे और चेहरे पर पिंपल्स, झुर्रियां आदि दूर हो जाए.

पिंपल्स
Image by Freepik

हल्दी को चेहरे पर लगाने के लिए एक कटोरी में थोड़ी हल्दी लीजिए और उसमे कच्चा दूध मिला लीजिए. इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए और 1 घंटे के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए, आपका चेहरा चमक उठगा, नियमित रूप से इसके प्रयोग से आपको पिंपल्स से भी झुटकारा मिलेगा.

5. नीम (Neem)

पिंपल्स
Image by Freepik

नीम में विटामिन, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज की अधिक मात्रा पाई जाती है नीम का पेस्ट चेहरे पर लगाने से कील मुहांसे, झुर्रियां नही होती इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर, धीमी आंच में 1 घंटे के लिए उबाल लीजिए और रात भर के इसे रखे रहने दीजिए. सुबह पानी को छान लीजिए और पत्तियों को अच्छी तरह पीस कर उसका पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर जहां जहां पिंपल्स है वहा लगा लीजिए, और 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिए. ऐसा करने से पिंपल्स बड़े नही होते और सुकूड़ जाते है.

6. बर्फ (Ice)

पिंपल्स
Image by Freepik

चेहरे के पिंपल्स को दूर करने के लिए आप बर्फ की मदद ले सकते है इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले कपड़े में अच्छे से लपेट ले और पिंपल्स पर और पूरे चेहरे पर लगाएं. लेकिन इसका इस्तमाल ज्यादा देर तक न करे, 20 सेकंड तक ही इसे स्कीन पर रखे. इस होम रेमेडी को आप दिन में दो बार दोहरा सकते है यह चेहरे की गंदगी को दूर करता है जिससे पिंपल्स होने की संभावना कम होती है और चेहरे को मुलायम रखता है.

7. टमाटर (Tomato)

पिंपल्स
Image by Freepik

टमाटर में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कि चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती है टमाटर को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ पिंपल्स ठीक होते है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी रहता है इसके लिए आपको सिर्फ टमाटर को दो हिस्सों में काट कर अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाना है और लगभग अंधे घंटे तक छोड़ देना है इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो सकते है.

पिंपल्स से बचाव के लिए 5 टिप्स

हमारे चेहरे की त्वचा बहुत ही मुलायम और सेंसटिव होती है हम जब भी कही बाहर जाते है तब गंदगी और धूप से चेहरे पर सबसे ज्यादा असर होता है इसके अलावा हाथों को बार बार चेहरे पर लगाने से या गंदा तकिया और तोलिया का प्रयोग करने से हमारे चेहरे पर पिंपल्स निकल आते है. लेकिन अगर हम इन टिप्स को फॉलो करे तो कई हद तक पिंपल्स को चेहरे पर आने से रोका जा सकता है.

  • 1. रोजाना दिन में अपने चेहरे को कम से कम तीन बार जरूर वॉश करे और रात के समय भी चेहरे को वॉश करके ही सोएं.
  • 2. दिनभर में लगभग 10 से 12 गिलास पानी पिए जिससे आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो और आपकी बॉडी हाइड्रेड रहे. कई बार पानी की कमी से भी चेहरे पर पिंपल्स आ जाते है.
  • 3. हरी सब्जी और फल का सेवन करे, संतुलन आहार लें और जंकफुड से परहेज़ करे.
  • 4. चेहरे पर नेचुरल ग्लो रखने के लिए नियमित रूप से योगा या फिर कसरत करे
  • 5. चेहरे पर तनाव और चिंता से बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए कोशिश करें की आप तनाव और चिंता मुक्त रहे.

बालों का झड़ना कम करने के 7 घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Hair Fall)

तनाव लेने से हमारी बॉडी पर क्या असर होता है ? नुकसान और उपाय!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!