Site icon ताज़ा दुनिया

Heat Stroke: गर्मी में लू से बचने के आसान उपाय !

गर्मी में लू से बचने के आसान उपाय
Spread the love

गर्मी के मौसम में तेज चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से, लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. खासकर उनके लिए जो बाहर निकल कर काम करते है. लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप लू जैसी समस्याओं से बच सकते है. इस लेख में हम जानेंगे की लू क्या होती है? इसके लक्षण क्या है? और गर्मी में लू से बचने के आसान उपाय क्या है?

क्या होती है लू?

image By Freepik

‘लू’ जिसे अंग्रेजी में हिट स्ट्रोक (Heat Stroke) या सन स्ट्रोक (Sun Stroke) कहा जाता है. यह गर्मियों के मौसम में होने वाली आम समस्याओं में से एक है. इन दिनों दोपहर के समय तापमान बहुत ज्यादा होता है और गर्म हवा चलती है. इस गर्म हवा को ही ‘लू’ कहते है. जिन लोगो की इम्यूनिटी मजबूत होती है वे इस गर्म हवा को सहन कर लेते है लेकिन ज्यादातर लोग इस हवा को सहन नहीं कर पाते है और बीमार पड़ जाते है इसे ही लू लगना कहते है.

यह भी पढे:- गर्मियों में स्किन केयर कैसे करें, जानिए ग्लोइंग स्किन रखने के 5 आसान उपाय

लू के लक्षण क्या है?

image By Freepik

लू से बचने के आसान उपाय:

लू लगने पर क्या करें ? : लू से बचने के आसान उपाय

अगर आपको लगता है कि आपको या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को लू लग गई है तो सबसे पहले ये तरीके अपनाएं:


पिंपल्स से है परेशान तो अपनाइए घरेलू नुस्खे आसान. इन 7 घरेलू उपायों से पाए पिंपल्स से हमेशा के लिए झुटकारा.
Exit mobile version