एचडीएफसी बैंक के Q3 परिणाम
एचडीएफ़सी बैंक Q3 (अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक ) का परिणाम आ गया है जिसमे बैंक की तरफ से दीगई जानकारी के अनुसार बैंक का शुद्ध लाभ 33.5 % बढ़कर अब 16,372 करोड़ रुपए का हो गया है ,
बैंक का लाभ साल दर साल बढ़ा है, पिछले साल बैंक को 12,259 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था, जो हर साल बढ़ रहा है,ये प्रॉफिट मार्केट के आंकड़ों के जैसा है
![एचडीएफसी बैंक के Q3 परिणाम घोसित बैंक का लाभ 34% बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये हुआ [HDFC Bank Q3 Result Announce] 3 download e1705411222822](https://tazaduniya.in/wp-content/uploads/2024/01/download-e1705411222822.png)
नॉन परफॉर्मिंग एसेट
बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट का अकड़ा बढ़कर 1.26% का हो गया है जो पहले 1.23 % का था, नॉन परफॉर्मिंग एसेट में 0.33 % की बढ़त देखने को मिली.
नेट इंट्रेस्ट इनकम
पिछले साल बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 22,991 करोड़ रुपए थी, जो इस साल 24 % बढ़कर 28,470 करोड़ रुपए हो गई है. जो की बहुत अच्छे परिणाम है जो बताते है कि बैंक इंट्रेस्ट एसेट को बखूबी संभाल रहा है .
एचडीएफसी बैंक कारपोरेट और होलसेल लोन
एचडीएफसी बैंक कारपोरेट और होलसेल लोन में करीब 11% की बढ़त के साथ 98900 करोड़ रुपए रहा. वही रिटेल लोन में 111% की बढ़त नजर आई
एचडीएफ़सी बैंक के पास कुल जमा राशि
इस तिमाही के नतीजे में एचडीएफ़सी बैंक के पास कुल जमा राशि 28.47 लाख करोड रुपए है जो पिछले साल 22.29 लाख करोड़ रुपए जमा राशि थी, जो इस साल 27.7% तक बढ़ी है
सेविंग और करेंट अकाउंट में जमा राशि
एचडीएफसी बैंक के करेंट अकाउंट में 2.58 लाख करोड़ और सेविंग अकाउंट में 5.97 लाख करोड़ की राशि जमा है , जिसमे लगभग 9% बढ़त देखने को मिली है |
![एचडीएफसी बैंक के Q3 परिणाम घोसित बैंक का लाभ 34% बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये हुआ [HDFC Bank Q3 Result Announce] 2 download 1](https://tazaduniya.in/wp-content/uploads/2024/01/download-1.png)





