MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट : 11 लोगो की मौत, 100 से ज्यादा हुए घायल.

MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट
Spread the love

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है, ये धमाका मंगलवाल सुबह 11 बजे हुआ, इस हादसे में 11 लोगो की मौत हो गई वही 100 से ज्यादा लोग घायल है जिला प्रशासन ने 25 से ज्यादा लोगो को अस्पताल पहुंचाया.

पटाखे के ये फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गई है बताया जा रहा है की ये धमाका इतनी तेज था की कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी और इसकी चपेट में आने वाले राहगीर गाड़ी समते दूर उछल गए.

कैसे हुआ फैक्ट्री में धमाका

बताया जा रहा है की फैक्ट्री के आस पास बने घरों में बारूद रखा था, जिसके संपर्क में आने से आग ने विकराल रूप ले लिए, धमाके के बाद करीब 60 घरों में आग लग गई, आग को बढ़ता देख 100 से ज्यादा घरों को खाली करवाया गया. हरदा के आस पास 7 जिलों की फेयर ब्रिगेड बुलाई गई. फैक्ट्री में आग लगने का कारण फिलहार अज्ञात है हरदा एसडीएम केसी परते ने कहा की फैक्ट्री अनफिट थी.

सीएम मोहन यादम ने दिए जांच के आदेश

इस पूरी घटना पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की नजर है उन्होंने इस पूरी घटना पर जांच के आदेश दिए है  सीएम ने कहा की घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स को टीम को भोपाल, नर्वदापुरम (होशंगाबाद) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है. वही रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जाएगी, घायलों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जायेगा.

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

सीएम मोहन यादम ने इस घटना पर दुख जताते हुए, घायलों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराया है, इसके अलावा पीड़ित परिवारों को 4 लाख की मुआवजा राशि प्रदान करने का एलान किया है.


नहीं की शादी: सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज ने भी 40 की उम्र तक नहीं की शादी

सोशल मीडिया से दूर रहते है बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज़ : जानिए कौन कौन है इसमें शामिल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!