Site icon ताज़ा दुनिया

क्रिकेटर्स: संन्यास लेने के बाद, कैसे होती है क्रिकेटर्स की कमाई?

संन्यास लेने के बाद कैसे होती है क्रिकेटर्स की कमाई
Spread the love

क्रिकेट एक लोकप्रिय और प्रसिद्ध खेल है जहां क्रिकेटर्स ना केवल दुनियाभर में नाम और शोहरत हासिल करते है बल्कि बेशुमार दौलत भी कमाते है. हालाकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटर्स बड़े ही ऐशो आराम से जीवन व्यतीत करते है आज हम इस लेख में जानेंगे की संन्यास लेने के बाद, कैसे होती है इनकी कमाई? और क्या है उनकी कमाई के स्रोत?

1. क्रिकेटर्स कोचिंग और मेंटरिंग

कई क्रिकेटर्स संन्यास लेने के बाद कोच या मेंटर बन कर नए और युवा प्लेयर को प्रशिक्षित करते है. वे अपने क्रिकेट करियर के अनुवभ और ज्ञान से खिलाड़ियों की क्षमता को विकसित करते है और उन्हें अच्छे प्लेयर बनने में मदद करते है. हालाकि ये कार्य उनकी कमाई का नया स्रोत भी बन जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे पूर्व क्रिकेटर्स है जिन्होंने संन्यास लेने के बाद कोच और मेंटर बन कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है जिसमे से कुछ नामा है आशीष नेहरा, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड, और जवागल श्रीनाथ.

यह भी पढे :- कितने पढ़े-लिखे है ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स: एम एस धोनी से लेकर विराट कोहली तक!

2. ब्रांड एंडोर्समेंट

भले ही क्रिकेट प्लेयर एक समय के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेते है लेकिन उनका नाम क्रिकेट जगत में और फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहता है. यही कारण है कि संन्यास के बाद भी क्रिकेटर्स को करोड़ों के एंडोर्समेंट मिलते रहते हैं और जिससे उनकी खूब कमाई होती है. उदहारण के तौर पर देखे तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन आज के समय में भी उनकी कमाई दुनियां के कई सबसे अमीर क्रिकेट प्लेयर में की जाती है. इसकी वजह है उनके ब्रांड एंडोर्समेंट. वर्तमान समय में सचिन तेंदुलकर करीब 21 कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं.

3. निवेश और व्यापार

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई क्रिकेट प्लेयर बिजनेस और कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई करते है. महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, और सुरेश रैना जैसे तमाम पूर्व क्रिकेटर्स की कमाई बिजनेस के जरिए भी होती है. कुछ क्रिकेटर्स अपनी कमाई को निवेश या व्यापार में लगा सकते हैं, जैसे कि रियल एस्टेट, रेस्टोरेंट, या अन्य व्यवसाय। सचिन तेंदुलकर ने कई बड़ी कंपनियों में निवेश कर रखा है वही सुरेश रैना के कई रेस्टोरेंट है. बात करे महेंद्र सिंह धोनी की तो उनकी स्पोर्ट्स एसेसरीज कंपनियां है, और हालही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा है उन्होंने मुंबई में अपना एंटरटेनमेंट हाउस खोला है.

यह भी पढे :- भारत के 10 अमीर क्रिकेटर्स, जाने सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी की नेटवर्थ.

4. बीसीसीआई पेंशन

क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा पेंशन दी जाती है. जिसमे अलग अलग नियम निर्धारित किए गए हैं 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके क्रिकेट प्लेयर को प्रति माह 70000 रूपए दिए जाते है. वही 25 से कम टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स को प्रति माह 60000 रुपए पेंशन के रूप दिए जाते है. कई पूर्व क्रिकेटर्स के खर्चे बीसीसीआई की पेंशन द्वारा ही चल रहे है. 

5. क्रिकेट कमेंट्री

संन्यास लेने के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर्स, क्रिकेट मैच में लाइव कमेंट्री करके भी अच्छी खासी कमाई करते है. अपने खास और मजाकिया अंदाज से क्रिकेट कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर क्रिकेट को ओर अधिक रोमंचक बना देते है, कमेंट्री से ही लोग बिना दृश्य देखे भी मैच का अनाद उठा सकते है. भारत में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान, और हरभजन सिंह जैसे कई पूर्व क्रिकेटर्स को आज हम क्रिकेट मैच में लाइव कमेंट्री करते हुए देखते और सुनते है.


Exit mobile version