Site icon ताज़ा दुनिया

आज सुबह 11 बजे पेश होगा अन्तरिम बजट : किसान सम्मान निधि  6,000 से बढ़कर 8,000 रुपए तक हो सकती है.

बजट
Spread the love

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को लोकसभा में देश का अंतरिम बजट पेश करेगी. केंत्रीय वित्त मंत्री के तौर पर ये उनका अपने कार्यकाल में लगातार छठा बजट पेश करेगी.

ये अन्तरिम बजट है क्योंकि अप्रैल – मई में लोकसभा चुनाव होंगे, नई सरकार के सत्ता में आने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है.

क्या क्या घोषणाएं हो सकती है.

1. किसान सम्मान निधि की रकम 6 हजार से बढ़कर 8 हजार हो सकती है

किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धन राशि को 6 हजार से बढ़कर 8 हजार किया जा सकता है, अब तक छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तें दी जाती थी यानी साल में 6 हजार रुपए, वही बजट के महिला किसानों के लिए ये राशि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपए तक हो सकती है.

2. आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख से 10 लाख हो सकता है बीमा कवर.

2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के काम आय वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जाता है जिसमे अब तक 5 लाख तक का बीमा कवर किया जाता था लेकिन बजट में इसे बढ़कर  10 लाख किया जा सकता है.

3. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर हो सकती है घोषणा

बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भी घोषणा हो सकती है. योजना के लिए 12500 करोड़ का प्रावधान है. इसमें भी सभी इलेक्ट्रिक और हाइड्रिड गाड़ियां शामिल रहेंगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए सब्सिडी जारी रखने की तैयारी है.

Exit mobile version