बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें, बॉलीवुड इंड्रस्टी में कई ऐसे सितारे थे जो इस दुनियां को अलविदा कह गए है, लेकिन भले ही वे आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें हमेशा फैंस के दिलों में बसी है. ऐसे ही कुछ बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में आज हम बात करने जा रहे है जिनकी अचानक मौत हो जाने से ना सिर्फ फैंस को बल्कि पूरी दुनियां को सोचने पर मजबूर कर दिया. उनकी मौत कैसे और किस वजह से हुई, ये प्रश्न आज भी एक रहस्य बन कर रह गया है, आइए जानते है कौन है बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी मौत की गुत्थी कभी सुलझी ही नही.
जानिए इनके बारे में
1. दिव्या भारती – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
90 के दशक की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक, दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में प्रसिद्धि हासिल कर ली थी. उन्होंने ‘शोले और शबनम’, ‘दीवाना’, ‘जान से प्यारा’ और ‘बलवान’ जैसे कई फिल्मों में काम किया था. दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई.
5 अप्रैल 1993 में रात के समय एक खबर आई कि अभिनेत्री दिव्या भारती ने अपने घर के पांचवें माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के बाद दिव्या के सभी चाहने वालो के मन मे कई सवाल उमड़ने लगे. दिव्या भारती ने आत्महत्या क्यों कि?, क्या उन्होंने नशा किया था?, या फिर किसी ने जानबूझकर उन्हें ऊपर से धक्का दिया है?, लेकिन आज तक इन सवालों को कोई सुलझा नही पाया है. उनकी मौत की वजह आज भी एक रहस्य बन कर रह गई है.
2. श्री देवी – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक, श्री देवी को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों के एक ऐसी छप छोड़ी है जिसे आज भी दर्शक मिटा नहीं पाए है. अपने 51 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया. 24 फरवरी 2018 को श्री देवी का निधन हो गाया. खबरों के अनुसार श्री देवी की मौत बाथरूम टब में डूबने से हुई. पोस्टमार्टम के दौरान इस घटना को “accidental drowning” कहा गया. लेकिन उस दिन असल मे क्या हुआ, ये एक रहस्य बना हुआ है.
3. सुशांत सिंह राजपूत – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी. इस शो से उन्हे लोकप्रियता हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने फिल्मी इंड्रस्टी में कदम रखा जहां उन्होंने ‘एम एस धोनी, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘पीके’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत, बॉलीवुड इंड्रस्टी की सबसे ज्यादा चर्चित और चौका देने वाली मौत थी. 14 जून 2020 में वे अपने मुम्बई स्थिति घर मे मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद न सिर्फ बॉलीवुड इंड्रस्टी में बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी खलबली मच गई. सबके मन मे यही सवाल था कि सुशांत की मौत आत्महत्या है या मर्डर? काफी समय तक जांच पड़ताल होने के बाद भी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया और आज भी उनकी मौत की सही वजह एक रहस्य बनी हुई है.
4. परवीन बाबी – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
परवीन बाबी, 70 और 80 की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थी। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था. वह अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस पाने वालीं अभिनेत्रियों में से एक थी. उन्होंने ‘शान’, ‘नमक हलाल’, ‘सुहाग’ और ‘रजिया सुलतान’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.
50 साल की उम्र में परवीन बाबी इस दुनियां को अलविदा कह गई. 22 जनवरी 2005 को उन्हें उन्ही के घर मे संधिन हालात में मृत पाया गया. इस खबर को सुनते ही बॉलीवुड सदमे में चला गया. असल मे उनकी मौत 20 जनवरी को हुई थी लेकिन इस घटना की खबर 2 दिन बाद मिली. उनकी मौत किस कारण से हुई इस बात का पता आज तक नही चला है.
5. गुरुदत्त – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गुरुदत्त साहब ने बॉलीवुड को एक से बड़कर एक फिल्में दी है जिसमे ‘प्यासा’, ‘चौदहवीं का चांद’, ‘काग़ज़ के फूल’ और ‘साहिब बीवी और गुलाम’ जैसी कई फिल्में शामिल है. महज 39 साल की उम्र में गुरुदत्त साहब इस दुनियां को छोड़ कर चले गए, 10 अक्टूबर 1964 में बॉलीवुड के सुपरस्टार गुरुदत्त का निधन हो गया. खबरों के अनुसार गुरुदत्त की मौत दवाइयों और शराब के ओवरडोज के कारण हुई, लेकिन इस बात का अब तक खुलासा नही हुआ कि ये एक दुर्घटना थी या आत्महत्या.
6. जिया खान – बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था उन्होंने अपने फिल्मी करियर केवल तीन फिल्में ही की लेकिन उन्हे काफी प्रसिद्धि हासिल हुई. महज 25 साल की उम्र में जीया की मौत हो गई. 3 जून 2013 को उनके फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिली थी, पुलिस जांच के मुताबिक आत्महत्या की थी लेकिन उनके परिजनों का कहना था की उनकी हत्या हुई है लेकिन सच्चाई क्या है इस बात का पता आज तक नहीं चल पाया है.