बॉलीवुड के खतरनाक विलेन जिस तरह एक फिल्म हीरो के बिना अधूरी होती है उसी तरह एक विलेन के बिना फिल्म अधूरी ही होती है. 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक विलेन हुआ करते थे आज हम उन्ही कुछ विलेन के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड के हीरो से भी ज्यादा नाम कमाया.
कौन है बॉलीवुड के खतरनाक विलेन ?
1. अमरीश पुरी
बॉलीवुड के खतरनाक विलेन में से एक अमरीश पुरी के जैसा विलेन शायद ही आज के समय मे कोई हो. मिस्टर इंडिया फिल्म में मोगैंबो का किरदार निभाने के बाद अमरीश पुरी को खलनायकों के शहंशाह कहा जाने लगा था. इस फिल्म में उनका फेमस डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. फिल्मों में उनका विलेन का किरदार इतना खतरनाक होता था कि दर्शक भी उन्हें देख कर थर थर कांप उठते थे. फिर चाहे वो फिल्म ‘कोयला’ हो, ‘दिलजले’ हो या ‘नगीना’ हो. विलेन बन कर भी उन्होंने दर्शको के दिलो में अपनी एक अच्छी छाप छोड़ी और आज भी दर्शक उनके अभिनय को याद करते है.
ये भी पढ़े:- बॉलीवुड रहस्यमयी मौतें : बॉलीवुड के 6 ऐसे सितारे जिनकी मौत की पहेली आज तक नही सुलझी.
2. अमजद खान
बॉलीवुड में जब भी किसी बॉलीवुड के खतरनाक विलेन की बात की जाती है तब जेहन में सबसे पहले गब्बर यानी अमजद खान का नाम आता है. साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था. दर्शको द्वारा उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था ख़ासकर उनके डायलॉग जैसे ‘कितने आदमी थे’, ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’, ‘जो दर गया वो मर गया’ आदि को काफी प्रसंशा मिली था. अमजद खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा खतरनाक विलेन में से एक माने जाते थे.
ये भी पढ़े:- नहीं की शादी: सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज ने भी 40 की उम्र तक नहीं की शादी
3. आशुतोष राणा
आशुतोष राणा फ़िल्म इंड्रस्टी के एक ऐसे अभिनेता है जिनके विलन अभिनय को देख कर दर्शको की रूह कांप उठती थी. उन्होंने फिल्म ‘संघर्ष’, ‘दुश्मन’ और ‘बदला’ जैसी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और बॉलीवुड के खतरनाक विलेन की पहचान बनाई. फिल्मों में ही नही बल्कि असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरते थे.
4. प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया. उनके अभिनय और फेमस डायलॉग, ‘प्रेम नाम है मेरा प्रेम’ आज भी लोग बॉलीवुड के खतरनाक विलेन के लिए याद करते है. प्रेम चोपड़ा उन अभिनेताओं में से एक है जो हर किरदार में अपने आप को ढालना जानते है भले ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर निगेटिव रोल प्ले किया है लेकिन फिल्म ‘दूल्हे राजा’ में उनकी शानदार कॉमेडी देखी गई थी.
ये भी पढ़े:- सोशल मीडिया से दूर रहते है बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज़ : जानिए कौन कौन है इसमें शामिल
5. गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड ‘बैटमैन’ के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर भी बॉलीवुड के खतरनाक विलेन की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 400 फिल्मों में काम किया. अपनी दमदार एक्टिंग से किसी भी चरित्र में जान डालना तो गुलशन ग्रोवर की काबिलियत थी, जिसके चलते उन्होंने लाखो करोड़ों लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई.
6. शक्ति कपूर
बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर शक्ति कपूर ने फिल्मों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों मे विलेन का रोल प्ले किया है फिल्म ‘तोहफा’ में उनका एक डायलॉग ‘आउ लोलिता’ इतना ज्यादा फेमस हुआ था की ये उस समय में लोगो के बीच एक ट्रेंड बन गया.
7. डैनी डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोंगपा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप हैंडसम विलेन में से एक है उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. जिसमे में ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया. फिल्म ‘क्रांतिवीर’ में चतुर सिंह चीता, ‘हम’ में बख्तावार सिंह और ‘घातक’ में कात्या के किरदार में उनकी जबरजस्त खलनायकी देखी गई.