Biggboss 17 Final Winner : ये है फाइनल विनर

BIGG BOSS 17 FINAL
Spread the love

biggboss 17 winner :

Biggboss 17 Final Winner

मुनव्वर फारूकी ने किया बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम, अभिषेक कुमार ने दी कटे की टक्कर.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने की बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम, जी हां मुनव्वर फारूकी बिगबॉस सीजन 17 के विनर बन चुके है.

टॉप 3 में पहुंचने के बाद उन्होंने अभिषेक कुमार और मन्नरा चोपड़ा को हरा कर ट्रॉफी पर बाजी मार ली है इसी के साथ अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप और मन्नारा चोपड़ा सेकंड रनरअप रहे.मुनव्वर फारूकी के लिए बिग बॉस के ये सफर आसान नहीं था, इस शो में तीन महीनों तक मजबूती से टिके रहने के बाद मुनव्वर ने यह जीत हासिल की है.

अभिषेक कुमार को हरा कर बने विनर

फिनाले में अभिषेक और मुनव्वर के बीच कटे की टक्कर थी, शो में मौजूद सभी लोगो के लिए यह फैसला करना मुश्किल था की दोनो में से कौन विजेता बनेगा. यह तक की सोशल मीडिया पर भी दोनो सदस्यों को लेकर बहस छिड़ी हुई थी.हालांकि अंत में मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक को पीछे छोड़ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.

कौन है विनर मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर का पूरा नाम ‘मुन्नवर इकबाल फारूकी’ है उनका जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़, गुजरात में हुआ था. मुनव्वर एक जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर है, यूट्यूब पर उनकी कॉमेडी वीडियो को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है वे अपनी शायरियों और मजाकियां अंदाज से दर्शकों का दिल छू लेते है.बिग बॉस से पहले भी मुनव्वर रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके है उन्होंने साल 2022 में कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में प्रतियोगी के रूप हिस्सा लिया था और वे इस शो के पहले सीज़न के विजेता भी बने

टीवी के टॉप रिएलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले में, अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, जल्द ही बिग बॉस 17 का विनर का नाम घोषित कर दिया जायेगा.

शो में बतौर गेस्ट भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, ओरी, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जैसे सीरीब्राइटिस शिरकत कर चुके हैं।
कंटेस्टेंट का धासू प्राफोर्मेंस का प्रोमो सामने आ चुका है जिससे देख फैंस काफी उत्सुक है.

विनर की रेस में ये कंटेस्टेंट थे शामिल

बॉस 17’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट विनर की रेस में है जिसमे अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, अरुण मशेट्टी और मनारा चोपड़ा शामिल है. अब देखना ये है की इन पांचों में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर ले कर जायेगा.

बिग बॉस विनर को मिलेगी इतनी धन राशि

बिग बॉस के हर सीजन की तरह विनर को ट्रॉफी के साथ साथ धन राशि भी दी जाएगी, बिग बॉस 17 के विनर को 30 से 40 लाख रुपए धन राशि देने का अनुमान लगाया जा रहा था

इसके अलावा शो में एक ब्रीफकेस भी दिया जा सकता है जिसे लेकर टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक उस ब्रीफकेस को लेकर विनर की रेस से बाहर हो सकता है.

शुरुआत के कुछ सीजन में बिग बॉस विनर को 1 करोड़ रुपए दिए जाते थे इसके साथ ही एक कार भी गिफ्ट की जाती है हालांकि आज के समय में यह प्राइज मनी घट कर 40, 30 लाख हो गई है


अंकिता लोखण्डे – जानिए इनके बारे मे!

मुनब्बर फारुकी जा चुके है जेल, इनकी कुछ शायरियां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!