Site icon ताज़ा दुनिया

अंकिता लोखण्डे – जानिए इनके बारे मे!

अंकिता लोखण्डे

अंकिता लोखण्डे

Spread the love

अंकिता लोखण्डे कौन है ?

अंकिता लोखण्डे भारतीय टेलीविसन अभिनेत्री और भारतीय सिनेमा अभिनेत्री है , अभी ये बिग बॉस 17 की प्रतिभागी है जिसकी बजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है।

इसकी पहचान मिली एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता जो की एक अवॉर्ड विनिंग शो था. इन्होंने इसमें अर्चना देशमुख का रोल निभाया और यही इनकी ओर सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकियां बढ़ी.

शुरुआती जीवन

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसम्बर 1984 को इंदौर में एक मराठी फैमिली में हुआ. इसके पिता का नाम श्रीकांत लोखंडे और इनकी मम्मी का नाम वंदना लोखंडे है. और इनके दो भाई है सूरज और अरुण , एक बहन है ज्योति लोखंडे.

अंकिता लोखंडे का बचपन का नाम तनुजा लोखंडे था इन्होंने अंकिता लोखंडे नाम बाद में रखा है, अंकिता लोखंडे 2005 में मुंबई आई और अपना करियर एक्टिंग में बनाया.

करियर

2005 में ये मुंबई आई, इन्होंने 2007 में इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज में भाग लिया और करीब 2 साल इस शो में रहीं फिर , 2009 में पवित्र रिश्ता शो का हिस्सा बनी और खूब पहचान कमाई.

अंकिता लोखंडे के कुछ शो

अंकिता लोखंडे की कुछ फिल्म

व्यक्तिगत जीवन

2010 में इनकी रिलेशनशिप सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुरू हुई जो की झलक दिखलाजा 4 के साथ हुई . कई बार इंटरव्यू में इन्होंने शादी की बात भी कही थी पर ऐसा न हुआ.

2019 में बिजनेसमैन विकास जैन (विकी जैन) के साथ शादी की घोसना कर दी और 2021 में 14 दिसंबर को शादी हुई.

वर्तमान में

बहुत ही पॉपुलर शो Bigg Boss 17 का हिस्सा है अंकिता लोखंडे, आज 28 जनवरी 2024 को इस शो का फाइनल है और विजेता घोषित होगा. सुनने के आ रहा है विजेता की दौड़ में अंकिता लोखंडे का नाम भी है , इनकी दौड़ में शामिल है मुनब्बर फारुकी , मन्नारा.

और जाने॥ अंकिता लोखण्डे

Exit mobile version