बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है की उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की या वे शादी कब करेंगे. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल सलमान खान ही इकलौते ऐसे सेलिब्रिटी नही है जिन्होंने अब तक शादी नहीं की, बल्कि कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस भी है जो 40 की उम्र पार कर चुके है और अब तक अविवाहित है, आइए जानते है कौन कौन से सेलिब्रिटीज है इस लिस्ट में शामिल.
जानिए 10 सेलिब्रिटीज, 40 की उम्र तक नहीं की शादी!
1. सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बेहतर एक्ट्रेस में से एक है उन्हे कई हिट फिल्मों में देखा गया है जिसमे ‘मैं हूं ना’, ‘बीबी नंबर वन’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी कई फिल्में शामिल है. सुष्मिता सेन की उम्र 48 साल है लेकिन अब तक उन्होंने शादी नही की है हालांकि उनका नाम कई बिजनेसमैन के साथ जोड़ा गया है इसके अलावा पिछले कुछ सालो से सुष्मिता रोहमान शॉल को डेट कर रही है.
2. अक्षय खन्ना

विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना को बोर्डर, दिल चाहता है, दृश्यम 2 और हलचल जैसे कई फिल्मों में दरदार किरदार निभाते देखा गया है उनकी उम्र 48 है लेकिन अब तक वे शादी के बंधन में नहीं बंधे है उनका मानना है की वे किसी प्यार भरे रिलेशन में तो रह सकते है लेकिन शादी के बांधन में नही बंध सकते.
3. तब्बू

तब्बू 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस से एक है एक समय था जब तब्बू साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को डेट कर रही थी दोनों का रिश्ता काफी सालो तक चला. इसके अलावा तब्बू का नाम साजिदनाडियाडवाला के साथ भी जोड़ा गया था. उनकी उम्र 50 साल से भी ज्यादा हो गई है लेकिन अब तक तब्बू ने किसी से भी शादी नही की है.
4. अमीषा पटेल

‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी हिट फिल्मे देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस, अमीषा पटेल भी इस लिस्ट में शामिल है. यू तो अमीषा पटेल का नाम फिल्म डायरेक्टर विकार भट्ट के साथ जोड़ा गया है लेकिन उन्होंने शादी नही की और वे 48 साल की उम्र में कुंवारी है.
5. एकता कपूर

टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है उनका कहना है की उनके पास अपने लिए समय नहीं है तो वे शादी कैसे करेगी. एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने बताया था की उनके पिता जितेंद्र कपूर ने उनके आगे एक शर्त रखी थी की या तो वे शादी कर ले या फिर अपने करियर पर फोकस करे, जिसके बाद एकता ने पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दिया और आज वे एक सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन चुकी है.
6. तुषार कपूर

अपनी बहन एकता कपूर की तरह ही तुषार कपूर ने भी शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह सिंगल हैं और खुश हैं. वह खुद को किसी के साथ बांटना नहीं चाहते हैं. उनकी शादी करने की कोई योजना न तो अभी है, न ही भविष्य में होगी. भले ही तुषार कपूर ने शादी नहीं की लेकिन वे सरोगेसी के द्वार पिता बन चुके है.
7. शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन, शमिता शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है, शमिता ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. शमिता अब 45 साल की हो चुकी है लेकिन अब तक उन्होंने किसी को भी अपना जीवन साथी नही बनाया है. बिग बॉस सीजन 15 शो के दौरान उनकी और राकेश बापत की नजदीकियां बढ़ी थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनो ने अलग होने का फैसला किया.
8. मनीष मल्होत्रा

जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 57 साल की उम्र में शादी नहीं की है उनका कहना है की वे अपनी लाइफ में बच्चे नहीं चाहते इसलिए उन्होंने अब तक शादी नहीं की. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनीष मल्होत्रा का बड़ा नाम है उनके द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को बड़े बड़े सेलिब्रिटी द्वारा पहना जाता है.
9. साक्षी तंवर

एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने 44 साल की हो चुकी है लेकिन अब भी वे सिंगल है, 2005 में ऐसी खबर थी कि साक्षी तंवर ने सीक्रेटली शादी कर ली है लेकिन बाद में खुद साक्षी ने इस ख़बर को गलत बताया उन्होंने कहा की वे अब तक सिंगल है और उन्हें अब तक ऐसा कोई नही मिला जिस्से वे शादी कर सके. साक्षी के अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एक सॉन्ग ‘अलबेला सुर मेला’ से की थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया जिसमे से ‘बड़े अच्छे लगते है’ और ‘कहानी घर घर की’ लोकप्रिय सीरियल्स से है. 2016 में वे अमीर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में भी दिखाई दी थी.
10. उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा बॉलीवुड अभिनेता है जो की यश चोपड़ा के छोटे बेटे है, इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उदय चोपड़ा ने 1994 में “ये दिल्लगी फिल्म” भी बनाई थी। इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2000 में आई फिल्म “मोहब्बतें” से की थी। इनकी उम्र लगभग 51 वर्ष हो गई है। बता दें ये आज भी सिंगल है इन्होंने अब तक शादी नही की है।
सोशल मीडिया से दूर रहते है बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज़ : जानिए कौन कौन है इसमें शामिल