क्रिकेट किंग विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जो की बॉलीवुड की जाने मानी अभिनेत्री है , इनके घर दूसरी बार किलकारियां गूंजने वाली है विराट और अनुष्का फिर एक बार दूसरे बच्चे माता पिता बनने वाले है, इससे पहले ये दोनो एक बच्ची के माता पिता है।बच्ची का नाम वामिका है जो की विराट और अनुष्का के नाम से मिलकर बना है।
कुछ दिन से ये खबरें आ रही थी की आखिर विराट कोहली ने चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैचों से अपना नाम वापस क्यों लिया और इसकी वजह पर्सनल कारण बताए जा रहे थे , ऐसा भी सुनने में आया था की उनकी मम्मी की तबियत खराब थी पर इसपर विराट ने खुद आकर बयान दिया की ये खबर झुटी है और मम्मी एक दम ठीक है।
आखिरकार असली वजह पता चल गई!
तो असली वजह ये है जिसके कारण विराट ने कुछ मैचों के लिए छुट्टी ली है , और होना भी चाहिए। इसे समय में उन्हें उनकी पत्नी के साथ ही होना चाहिए , बात इतनी खुशी की है अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है ।
खबर तो बहुत पहले से चल रही थी की अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट है पर इसका कोई पक्का सबूत नहीं था , हाल ही में एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा कर , इस खबर पर मुहर लगा दी है ।