पुलिस हिरासत में युवक की मौत
मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है की युवक पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा है और इसी दौरान युवक घायल हो गया जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई.
क्या है पूरा मामला
मृतक व्यक्ति का नाम मुकेश लोधी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 45 थी और वह अमरावत खुर्द थाना कोलार क्षेत्र का रहने वाला एक किसान था.
29 जनवरी यानी सोमवार के दिन मुकेश के मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मच्छरदानी का वितरण चल रहा था, जिसमे एक आशा कार्यकर्ता दो दो सौ रुपए में मच्छरदानी दे रही थी. जब मुकेश की पत्नी मच्छरदानी लेने गई तब आशा कार्यकर्ता ने उससे दो सौ रुपए की मांग की, इतने लेने की वजह पूछने पर मुकेश की पत्नी और आशा कार्यकर्ता के बीच विवाद शुरू हुआ और इसी बीच वहा मुकेश भी आ पहुंचा, जब मुकेश ने आशा कार्यकर्ता से बात करने की कोशिश की तो उसने बदसलूकी करना शुरू कर दिया, और विवाद बढ़ता चला गया जिसके बाद आशा कार्यकर्ता ने अपने पति भगवान दास साहू को भी बुला लिया.
अब ये विवाद दो महिलाओं से हट कर दो पुरषों तक पहुंच गया, मुकेश और भगवान दास के बीच जम कर बहस हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद भगवान दास ने पुलिस को फोन लगा दिया, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मुकेश को हिरासत में ले कर चले गए.
परिजनों ने किया पुलिस का विरोध
इस पूरे विवाद के बाद करीब तीन घंटो तक परिजनों को मुकेश के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, इसके बाद मुकेश के भाई पदम सिंह लोधी को जेपी अस्पताल से कॉल आया जिसमे बताया बताया गया की मुकेश उन्हे घायल हालत में मिला था. जब जेपी अस्पताल पहुंचे को देखा की मुकेश की हालत बेहद नाजुक थी, उनकी कनपटी के पीछे चोट के निशान था. पदम सिंह ने भाई की गंभीर हालत देख उन्हें शाहजहांनाबाद के LBS अस्पताल में ले गए जहां मुकेश की मौत हो गई. मुकेश की मृत्यु होने के बाद पुलिस जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, परिजनों ने इसका विरोध भी किया लेकिन इसके बाबजूद भी मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया ले जाया गया.