मुनब्बर फारुकी अपनी वीडियो के विवादित बातों के चलते जेल जा चुके है. कुछ लोगो को इनकी कॉमेडी बहुत पसंद आती है तो दूसरी तरफ इनकी वीडियो अक्सर विवाद में फस जाती है
ऐसा ही एक वीडियो में इन्होंने हिंदी देवीं देवताओं पर टिपनी कर दी जिससे कुछ लोग भड़क गए और विरोध किया. बात है 1 जनवरी 2021 की जब एक स्टेडअप कॉमेडी के चलते , मुनब्बर फारुकी ने हिंदू देवी देवताओं पर टिपनी कर दी जिससे इन्हे धार्मिक ठेस पहुंचाने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया.
इनकी शिकायत एक बीजेपी के विधायक के बेटे ने की थी, जिनका नाम एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ है. इसके बाद फारुकी को जेल जाना पड़ा और लगभग 35 दिन तक जेल में ही रहना पड़ा.
**कुछ रास्ता लिख देगा, कुछ मैं लिख दूंगा तुम लिखते जाओ मुश्किलें, मैं मंजिल लिख दूंगा!
**हंसा कर चेहरों को खूब रोशन किया है मैंने, मेरे अंदर के अंधेरे, मुझसे बड़ी शिकायतें करते है!
**फल ही इतने लगे हुए थे इस पेड़ पे, लोगो का पत्थर मरना लाजमी था !
**रहमत हज़ार लेकिन मोहबत से मशहूर रहूंगा, मत पूछो मुझसे, शिकायत उनकी खुदा से करूंगा मेरे नाम का ज़िक्र हो तो, दुआ भेजना सुकून की, मैं मुनव्वर, मरने के बाद भी मशहूर रहूंगा !