ब्यूटी ब्रांड: बॉलीवुड की इन 7 एक्ट्रेस के है खुद के ब्यूटी ब्रांड.

बॉलीवुड की इन 7 एक्ट्रेस के है खुद के ब्यूटी ब्रांड
Spread the love

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस, ब्यूटी ब्रांड की मालकिन है वे एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वूमन भी है. इनके खुद के ब्यूटी ब्रांड है जो देश-विदेश में काफी पॉपुलर है. इस लिस्ट में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और कृति सेनन समेत कई ओर एक्ट्रेसेस के नाम शामिल है आइए जानते है कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके ब्यूटी ब्रांड के बारे में.

1. प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी ब्रांड

प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी ब्रांड का नाम Anomaly Haircare (एनोमली हेयरकेयर) हैं जिसकी शरुआत उन्होंने साल 2021 में की थी. Anomaly Haircare, बालों से जुड़े कई सारे प्रोडक्ट जैसे हेयर कंडीशनर, ऑयल, शैम्पू बनाता है. साल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा का ये ब्रांड विश्व का दूसरा सबसे आमिर सेलिब्रिटी ब्रांड बन चुका है. इन प्रोडक्ट के पैकेजिंग बोतल 100 % प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर बनाई जाती है. प्रियंका का ये ब्रांड लोगो के लिए बेहतर प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रख रहा है.

2. कैटरीना कैफ का ब्यूटी-ब्रांड

image 41

कैटरीना कैफ के ब्यूटी ब्रांड का नाम ‘kay Beauty‘ (के ब्यूटी) है जिसे उन्होंने साल 2019 में भारत के सबसे बड़े ब्यूटी रिटेलर Nykaa (नायका) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया था. इस ब्यूटी ब्रांड में लाइनर से लेकर लिपस्टिक और फाउन्डेशन तक सभी तरह के ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपलब्ध है. ये ब्रांड अपनी बेहतर गुणवत्ता के चलते कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया. इसके ब्यूटी प्रोडक्ट Nykaa की ऑफिशियल वेबसाइट, एप्स और स्टोर्स पर उपलब्ध है.

3. दीपिका पादुकोण का ब्यूटी-ब्रांड

image 40

दीपिका पादुकोण के ब्यूटी ब्रांड का नाम 82°E है जिसे उन्होंने साल 2022 में शुरू किया था. इसमें लोशन, सनस्क्रीन, मेसमैस्क और सीरम आदि उलब्ध है. इस ब्रांड को रोजमर्रा की त्वचा की देखभाल के लिए चिकित्सकीय रूप से परीक्षण किया गया है.

4.सोनाक्षी सिन्‍हा का ब्यूटी-ब्रांड

image 39

सोनाक्षी सिन्हा के ब्यूटी ब्रांड का नाम SoEzi है जिसे उन्होंने साल 2021 में लांच किया था. यह महिलाओं के जीवन को आसान बनने के लिए बनाया गया एक ब्रांड है इस ब्रांड के प्रेस-ऑन नेल्स क्रुएलिटी-फ्री हैं और महिलाओं के नेल आर्ट को बहुत आसान बनाते हैं.  इसके अलावा इसके प्रोडक्ट हैंडमैड और मेड इन इंडिया है और काफी समय तक चलते है. ये प्रोडक्ट SoEzi को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

5. कृति सेनन का ब्यूटी-ब्रांड

कृति सेनन का ब्यूटी-ब्रांड

कृति सेनन के ब्यूटी ब्रांड का नाम Hyphen (हाइफन) है जिसकी शरुआत उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ मिल कर, साल 2023 में की थी. यह एक स्किनकेयर ब्रांड है जिसमे कई सारे प्रोडक्ट शामिल है. हाइफ़न की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ब्रांड का मिशन बजट-अनुकूल सौंदर्य समाधान प्रदान करना है, जिसमें 449 रुपये से लेकर 649 रुपये तक के उत्पाद शामिल हैं.

6. लारा दत्ता का ब्यूटी-ब्रांड

लारा दत्ता का ब्यूटी-ब्रांड

लारा दत्ता के ब्यूटी ब्रांड का नाम Arias (एरियस) है जिसे उन्होंने साल 2018 में लॉन्च किया था. यह एक स्किन केयर ब्रांड है जिसमे महिलाओं के लिए फेस वॉश, फेशियल टोनर, सीरम, फेस मास्क और रात दिन की क्रीम सहित करीब 11 उत्पाद शामिल है. Arias के ये उत्पाद शाकाहारी, पैराबेन-मुक्त, और कोई हानिकारक केमिकल नहीं है. इसमें नीम, माचा ग्रीन टी, अनार के अर्क जैसे अवयवों का उपयोग किया है, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे है.

7. सनी लियोन का ब्यूटी-ब्रांड

सनी लियोन का ब्यूटी-ब्रांड

सनी लियोन के ब्यूटी ब्रांड का नाम Star-Struck (स्टारस्ट्रक) है जिसे उन्होंने साल 2018 में शुरू किया था. सनी लियोन का कहना है की स्टारस्ट्रक के प्रोडक्ट्स का उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते है, उनके इस ब्यूटी प्रोडक्ट का कोई लिंग नहीं है. इस ब्रांड की ब्यूटी रेंज में मस्कारा, आई लाइनर, लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, हाइलाइटर्स और ब्लश सहित कई प्रोडक्ट शामिल है. जिन्हे आप Star-Struck की ऑफिशियल वेबसाइट या आनलाइन स्टोर्स से उचित मूल्य पर प्रोडक्ट खरीद सकते है.


यह भी पढ़े:- बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हाइट : 12 लंबी हाइट वाली अभिनेत्रियाँ !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!