दुनिया के 7 अजीब त्यौहार: कहाँ और क्यूँ जानिए इनके बारे मे !

दुनिया के 7 अजीब त्यौहार
Spread the love

7 अजीब त्यौहार कहाँ और क्यूँ मानते है

अजीब त्यौहार (festival) दुनियाभर में मनाया जाने वाला एक खुशी का अवसर होता है, जिसे लोग बहुत ही धूम-धम और हर्षोल्लास से मानते है. भारत में भी होली, दीवाली, ईद, लोहड़ी और रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों का अपना एक अलग महत्व है जो भारत की संस्कृति, धार्मिक रीति-रिवाज और परंपराओं को दर्शाते है.

वही बात करे विभिन्न देशों में मनाए जाने वालो त्यौहारों की तो अलग-अलग देशों में त्यौहार मनाने का अपना एक अनूठा तरीका है, कही एक दूसरे पर टमाटर फेक कर त्यौहार मनाया जाता है तो कही आग के गोले फेक कर त्यौहार मनाया जाता है. ये त्यौहार सुनने और देखने में काफी अजीब लगते है लेकिन इनके पीछे एक महत्व छुपा होता है आज हम इस लेख में विभिन्न देशों में मनाने वाले 7 अजीब त्यौहार के बारे में जानेंगे.


1. ला टोमाटीना फेस्टिवल (स्पेन)

7 अजीब त्यौहार

ला टोमाटीना फेस्टिवल, (La Tomatina is a festival) स्पेन में मनाए जाने वाला एक प्रसिद्ध फेस्टिवल है जिसमे लोग एक दूसरे पर टमाटर फेकतें है और टमाटर से होली खेलते है. टमाटर फेकते समय पहले इसे पिचकाया जाता है ताकि किसी को छोट न लगे इसके बाद ही इसे किसी पर फेंका जाता है. स्पेन के इस अजीब त्यौहार में शमिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते है, और इसका आनंद उठाते है.

इस त्यौहार की शरुआत साल 1945 में हुई थी. उस समय कुछ युवा स्पेन में धरना प्रदर्शन कर रहे है, जिन्हे रोकने के लिए पुलिस आगे बड़ी तब युवाओं ने अपने रक्षण के लिए पास लगी फल-सब्जियों की दुकान से सब्जियां उठकर पुलिस पर हमला किया. तभी से हर साल इस त्यौहार को ‘ला टोमाटीना’ के नाम से मनाया जाने लगा.

यह भी पढे :- विभिन्न प्रकार की होली: विभिन्न जगहो पर!


2. बोरियांग मड फेस्टिवल (दक्षिण कोरिया)

7 अजीब त्यौहार

दक्षिण कोरिया में मनाया जाने वाला ‘बोरियांग मड फेस्टिवल‘ (Boryeong Mud Festival) लगभग होली की तरह होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि यहां रंगो की जगह लोगो को कीचड़ लगाया जाता है. यह फेस्टिवल लगभग दो हफ्तों तक चलता है जिनसे शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अलग-अलग देशों से टूरिस्ट आते है. इस त्यौहार में लोग एक दूसरे को कीचड़ में डुबाते है और तरह-तरह के खेल खेलते है. खास बात ये है कि इस त्यौहार में जिस कीचड़ का प्रयोग किया जाता है उसमे मिनरल्स मिले होते है जो कि त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है.

यह भी पढे :- Hindu Marriage Act 1955: हिंदू विवाह अधिनियम 1955 को बिस्तार से समझे


3. मंकी बफ़े फेस्टिवल (थाईलैंड)

थाईलैंड के लिपबुरी शहर में हर साल मंकी बफ़े फेस्टिवल (Monkey Bafe Festival) मनाया जाता है. इस त्यौहार में बंदरों के लिए बुफे लगाया जाता है, जिसमे बंदरों के लिए तरह-तरह के फल, सब्जियां और मिठाइयों का इंतज़ाम किया जाता है.

7 अजीब त्यौहार

इस अजीब त्यौहार की शरुआत एक व्यापारी द्वारा की गई थी, असल में उस व्यापारी का मानना था कि, लोपबुरी में बंदरों की संख्या अधिक होने के कारण यहां काफी ज्यादा टूरिस्ट आते है, जिससे उसके व्यापार में भी काफी मुनाफा होता है. जिसके बाद उस व्यापारी ने यह निर्णय लिया कि वह हर साल अपने व्यापार के मुनाफे के पैसों से बंदरों के लिए बुफे का आयोजन करेगा और तभी से लोपबुरी में इस आयोजन को त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा.


4. बोलास डी फ्यूगो फेस्टिवल (अल साल्वाडोर)

अल साल्वाडोर के एक छोटे से शहर नेजापा में ‘बोलास डी फ्यूगो फेस्टिवल‘ (Bolas de Fuego Festival) मनाया जाता है. इस फेस्टिवल को ‘बोल्स ऑफ फायर’ के नाम से भी जाना जाता है. जिसमे कई लोग दो टीम में बट जाते है और एक दूसरे पर कपड़े से बने गोले पर आग लगा कर फेकते है. यह दुनियां के अजीब त्यौहारों में से एक है.

7 अजीब त्यौहार

इस त्यौहार को पहली बार 1922 में मनाया गया था. दरअसल 1658 में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसके कारण छोटे शहर के स्थानीय लोगो को शहर छोड़ना पड़ा था. बाहर निकलते समय लोगो ने ज्वालामुखी से आग के विशाल गोले निकलते देखे. और इस घटना को श्रद्धांजलि के रूप में, बोलास डी फ्यूगो फेस्टिवल मनाया जाने लगा.


5. बेबी जंपिंग फेस्टिवल (स्पेन)

7 अजीब त्यौहार

बेबी जंपिंग फेस्टिवल (Baby Jumping Festival), स्पेन में मनाया जाता है जिसमे नवजात बच्चों को जमीन पर लेटा दिया जाता है फिर एक शैतान के भेष में तैयार युवक बच्चों के ऊपर से छलांग लगाता है. इस अजीब त्यौहार को मनाने के पीछे ऐसा माना जाता है कि नवजात बच्चों को ऐसा कराके बुरी और शैतानी शक्तियों से बचाया जा सकता है, साथ की लोगो का ऐसा भी मानना है कि जिन बच्चों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता है वे जीवनभर शैतानी साए में जीते है.


6. पचम बेन फेस्टिवल (कंबोडिया)

7 अजीब त्यौहार

पचम बेन फेस्टिवल (Pchum Ben Festival), हर साल अक्टूबर के 15वें दिन, कंबोडिया में मनाया जाता है. जिसमे आत्माओं को खाना खिलाने की परंपरा है. इस अजीब त्यौहार मनाने के पीछे यहां के लोगो का मानना है कि इन 15 दिनों के लिए नरक के दरवाजे खुले रहते है जिस दौरान बुरी आत्माएं बाहर आ जाती है जो भूखी होती है. इनको शांत करने के लिए उन्हें खाना खिलाया जाता है. इसलिए यहां के लोग कब्रिस्तान, मंदिरों या खेतों में पूरे रीति रिवाज़ के साथ आत्माओं के लिए खाना रखते हैं. कहते हैं कि जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें बुरी आत्माओं के प्रकोप झेलना पड़ता है.


7. वेजिटेरियन फेस्टिवल (थाईलैंड)

थाईलैंड के फुकेट में हर साल वेजिटेरियन फेस्टिवल (Phuket Vegetarian Festival) मनाया जाता है इस त्यौहार को ‘नाइन एंपरर गॉड्स फेस्टिवल’ (Nine Emperor Gods Festival, Phuket) के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बहुत ही अजीब त्यौहार है, जिसमे लोग अपने मुंह में चाकू, तलवार, या कोई भी नुकीली चीज घुसा लेते है, जो देखने में बहुत दर्दनाक लगता है. ऐसा करने के पीछे लोगो का मानना है कि वे ऐसा करने अपने भीतर की बुराई को खत्म करते है, और भगवान के आगे अपने गुनाहों या अपराधों के लिए प्रायश्चित करते है.

7 अजीब त्यौहार

इस अजीब त्यौहार की शरुआत करीब 150 साल पहले हुई थी. ऐसा माना जाता है कि इस समय चीनी ओपरा के लोग थाईलैंड आए थे, जहां वे किसी वजह से बीमार पड़ गए. इसके बाद उन्होंने ठीक होने के लिए सिर्फ शाकाहारी खाना ही कहा और साथ ही एंपरर गॉड्स की पूजा की. कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिलकुल ठीक हो गई. तभी से यह के स्थानीय लोगो ने यह त्यौहार मानना शुरु कर दिया. यह त्यौहार नौ दिनों तक चलता है जिस दौरान लोग मांसाहारी भोजन से परहेज़ करते है और केवल शाकाहारी भोजन ही खाते है.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!