एक फिल्म के लिए अभिनेताओं की फीस: जानिए कितनी फीस लेते है ये 10 मशहूर अभिनेता.

एक फिल्म के लिए अभिनेताओं की फीस
Spread the love

एक फिल्म के लिए अभिनेताओं की फीस कितनी होती है ?

कितनी होती है अभिनेताओं की फीस? भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और मशहूर अभिनेता है. इस चकाचौंध से भरी दुनियां मे जितना ज्यादा फेम है, उतना ही पैसा भी है. इस दुनियां मे कदम रखते ही कई लोगो की किस्मत पलटी है, कोई बस कंडक्टर से अभिनेता बना तो कोई वेटर से. हालाकि एक ज़माना था जब अभिनेता एक फ़िल्म के लिए हजारों-लाखों की ही कमाई करते थे लेकिन आज के समय मे कुछ अभिनेताओं की फीस 100 करोड़ से भी ज्यादा है आइए जानते है अभिनेताओं की फीस कितनी होती है.

1. शाहरुख खान : अभिनेताओं की फीस

शाहरुख खान : अभिनेताओं की फीस

बॉलीवुड के किंग खान, यानी शाहरुख खान इस लिस्ट में टॉप पर आते है उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत एक टीवी शो से की थी और आज वे एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. उनका नाम दुनियां के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिना जाता है. साल 2023 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्में ‘पठान‘ और ‘जवान‘ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही. इन दोनों फिल्मों ने करीब 2200 करोड़ की कमाई की. जानकारी के अनुसार शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 करोड़ से 250 करोड़ रूपये फीस के तौर पर चार्ज करते है.

2. रजनीकांत : अभिनेताओं की फीस

रजनीकांत : अभिनेताओं की फीस

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत, भारत के दूसरे सबसे महंगे अभिनेता है. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर और कुली कि नौकरी की. इसके बाद साल 1975 में उन्होंने एक तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल‘ से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की. आपको बता दे रजनीकांत ऐसे इकलौते अभिनेता है जिनकी दो तमिल फिल्में 500 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जेलर‘ ने बॉक्सऑफिस पर करीब 600 करोड़ की कमाई की. जानकारी के अनुसार रजनीकांत अपनी एक फिल्म के लिए 150 करोड़ से 210 करोड़ रूपये तक फीस चार्ज करते है.

3. जोसेफ विजय : अभिनेताओं की फीस

जोसेफ विजय : अभिनेताओं की फीस

थलापति विजय के नाम से मशहूर जोसेफ विजय साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है उन्होंने बाल उम्र में ही फिल्मी दुनियां में कदम रखा दिया था. उनकी पहली फिल्म साल 1984 में रिलीज हुई ‘वेट्री’ थी, जो उनके पिता एस.ए. चंद्रशेखर द्वारा निर्देशन की गई थी. उन्होंने साउथ इंड्रस्टी को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘लियो’ उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने बॉक्सऑफिस पर करीब 300 करोड़ का कलेक्शन किया. जोसेफ विजय अपने एक फिल्म के लिए 130 करोड़ से 200 करोड़ रूपये तक फीस चार्ज करते है.

यह भी पढ़े:- 10 शाकाहारी बॉलीवुड की हस्तियां (10 Shakahari Bollywood Celebrities)

4. प्रभास : अभिनेताओं की फीस

प्रभास : अभिनेताओं की फीस

बाहुबली एक्टर प्रभास को किसी परिचय की जरूरत नहीं है उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ फिल्म इंड्रस्टी में अपनी एक खास जगह बनाई है. वे अपनी दमदार फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक है. उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2‘ है जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1742 करोड़ रूपये है. प्रभास ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘ईश्वर‘ से की थी. साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सालार’ ने दुनियाभर में 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 200 करोड़ रूपये फीस चार्ज करते है.

5. आमिर खान : अभिनेताओं की फीस

आमिर खान : अभिनेताओं की फीस

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान फिल्मों में कम ही नजर आते है लेकिन जब उनकी फिल्म आती है तब बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा देती है उनकी ज्यादातर फिल्में समाज को प्रेरित करने वाली होती है. उन्होंने साल 1973 में अपने एक्टिंग करियर की शरुआत, एक बाल कलाकार के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने ‘लगान‘, ‘3 इडियट्स‘, ‘पीके‘, और ‘गजनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

साल 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दंगल‘ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने भारत में करीब 387 करोड़ रुपये कमाए वही दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 2070 करोड़ रुपये की कमाई की. अमीर खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 175 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं.

6. सलमान खान : अभिनेताओं की फीस

सलमान खान : अभिनेताओं की फीस

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित होती है जिसका एक कारण है सलमान खान की फैन फॉलोइंग. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने साल 1988 में एक्टिंग की दुनियां में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी जिसमे उन्होंने एक छोटा रोल प्ले किया था.

लेकिन आज वे भारत के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं के से एक है. सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ है जो कि साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 320 करोड़ की कमाई की वही वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 921 करोड़ रूपये की कमाई की थी. सलमान खान एक फिल्म के 100 करोड़ से 150 करोड़ तक रूपये चार्ज करते हैं.

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड के महंगे तलाक, इस एक्टर को देने पड़े 380 करोड़, देखे लिस्ट!

7. कमल हासन : अभिनेताओं की फीस

कमल हासन : अभिनेताओं की फीस

भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में कमल हासन का नाम भी शामिल है. हालाकि वे ज्यादातर साउथ की फिल्म ही करते है लेकिन इसके बाबजूद भी वे देश-दुनियां में काफी मशहूर है. उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी जैसी कई विभिन्न भाषाओं में फिल्में की है. कमल हासन ने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘कलाथुर कन्म्मा‘ से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी. इस फिल्म में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. हासन एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 150 करोड़ रूपये चार्ज करते है.

8. अल्लू अर्जुन : अभिनेताओं की फीस

अल्लू अर्जुन : अभिनेताओं की फीस

अल्लू अर्जुन साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है वे अपने जबरजस्त डांस और अपने अलग अंदाज के लिए देशभर में काफी मशहूर है साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पुष्पा द राइज‘ ने उन्हें नेशनल स्टार बना दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, जिसका कुल कलेक्शन करीब 350 करोड़ है. अल्लू अर्जुन एक फिल्में के लिए 100 करोड़ से 125 करोड़ रूपये फीस चार्ज करते है.

9. अक्षय कुमार : अभिनेताओं की फीस

अक्षय कुमार : अभिनेताओं की फीस

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी एक्शन फिल्मों और कॉमेडी के लिए मशहूर है. वह सालभर में कई फिल्में करते हैं और अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शरुआत साल 1991 के रिलीज हुई फिल्म ‘सौगंध‘ से की थी. अक्ष्य कुमार एक फिल्म के लिए 60 करोड़ से 145 करोड़ रूपये चार्ज करते है.

10. रणवीर सिंह : अभिनेताओं की फीस

रणवीर सिंह : अभिनेताओं की फीस

फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने फिल्मी करियर की शरुआत करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह का नाम भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शमिल है. उन्होंने अपने फिल्में करियर में ‘पद्मावत‘, ‘बाजीराव मस्तानी‘, ‘गली बॉय‘ और ‘सिंबा‘ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है. जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 50 से 100 करोड़ रूपये चार्ज करते है.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!