मोशन सिकनेस: क्यों होती है सफर के दौरान उल्टी? जानिए इसके उपाय.

मोशन सिकनेस
Spread the love

मोशन सिकनेस एक आम समस्या है, जिसमे सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो जाते है. हमारे घर में एक ना एक सदस्य ऐसा होता ही है जिसे सफर के दौरान ये समस्याएं होती है. अगर आप भी इन्हीं लोगो में से है, तो ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है, क्योंकि आज हम इसमें जानेंगे की किसी लंबे सफर के दौरान क्यों आती है उल्टी और चक्कर, साथ ही हम जानेंगे कि इसे रोकने के उपाय क्या है.

विस्तार से जानिए मोशन सिकनेस क्या है?

मोशन सिकनेस

अक्सर कई लोग जब कार, बस, नाव या हवाई जहाज से सफर करते है तब उन्हें कई तरह की समस्याएं होती है, जैसे सिर दर्द होना, जी मचलना, उल्टी और चक्कर आना आदि. सफर के दौरान हो रही इन्हीं समस्याओं को मोशन सिकनेस कहा जाता है. हालाकि ये बहुत आम समस्या है, लेकिन जिन लोगों को ये समस्याएं होती है उसका कहीं भी सफर करना बहुत मुश्किल हो जाता है यहां तक इन लोगो के साथ सफर कर रहे अन्य लोगो को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

क्यों होती है सफर के दौरान उल्टी?

मोशन सिकनेस

जब आप कार, बस, या ट्रेन से सफर करते है तब आप गती में होते है और आपका शरीर हिल रहा होता है. तब आपके दिमाग (Brain) को अलग अलग जगहों से सिग्नल मिलते है ये सिग्नल आखों से, नाक से, जोड़ो से और कान के अंदरूनी हिस्से से आते है. आपके आसपास जो भी दिखता है, जो भी आपको सुनाई देता है उसका सिग्नल अपके दिमाग तक जाता है. जब दिमाग को इन अलग अलग जगहों से अलग अलग सिग्नल मिलते है तब आपका नर्वस सिस्टम कंफ्यूज हो जाता है, ब्रेन मूवमेंट को ठीक तरह से पहचान नहीं पता और जिसके कारण आपको उल्टी, चक्कर और मोशन सिकनेस के अन्य लक्षण दिखाई देने लगते है.

मोशन सिकनेस के लक्षण

  • 1. उल्टी आना: सफर के दौरान बार बार उलटी आना, मोशन सिकनेस के लक्षण में से एक है.
  • 2. चक्कर आना: अपने आसपास की वस्तूए घूमती नजर आना या अस्थिरता की अनुभूति होना, एक अन्य मोशन-सिकनेस का लक्षण है.
  • 3. पसीना आना: ज्यादा पसीना आना, खासतौर से माथे पर और हथेलियों पर, मोशन-सिकनेस का लक्षण है.
  • 4. थकान: मोशन सिकनेस का अनुभव करने वाले लोगों को कभी-कभी थकान या सुस्ती महसूस हो सकती है.
  • 5. पीलापन: कई बार मोशन-सिकनेस के दौरान लोगों के चेहरे का रंग पीला पड़ जाता है जो कि उल्टी के कारण हो सकता है.
  • 6. सिरदर्द: मोशन-सिकनेस के दौरान तेज सिरदर्द हो सकता है.
  • 7. जी मचलना: सफर के दौरान जी मचलना या पेट में गड़बड़ी होना, मोशन-सिकनेस का एक सामान्य लक्षण है.

किन लोगो को हो सकता है मोशन सिकनेस

अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (National Institutes of Health) के मुताबिक हर 3 में से 1 व्यक्ति को मोशन-सिकनेस की समस्या हो सकती है. अक्सर पुरषों की तुलना में महिलाओं में ये समस्या ज्यादा पाई गई है. जिसका कारण है महिलाओं में हार्मोनल बदलाव जैसे प्रेग्नेंसी, पीरियड्स. इस दौरान महिलाओं को मोशन-सिकनेस हो सकता है. इसके अलावा माइग्रेन के मरीजों में भी मोशन सिकनेस होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.

मोशन सिकनेस से बचने के उपाय

  • 1. पीछे की सीट पर न बैठे: अगर आप भी इसका का शिकार है तो आप बस, कार जैसे वाहनों की सबसे पीछे की सीट पर न बैठे, क्योंकि पीछे की सीट पर गती (speed) का अनुभव ज्यादा होता है, जो मोशन-सिकनेस का कारण बनता है.
  • 2. हल्का भोजन करें: सफर पर जाने से पहले हल्का भोजन करे, अधिक तेल और मसालेदार भोजन से बचें और खाली पेट सफर न करें.
  • 3. नींबू, तुलसी और लौंग: सफर के दौरान अपने साथ नींबू, तुलसी की पत्ती और लौंग साथ में रखे. उल्टी और जी मचलने के दौरान इनका सेवन उल्टी को रोक सकता है.
  • 4. सफर के दौरान ब्रेक लें: यदि आप अपने निजी वाहन से सफर कर रहे है तो बीच-बीच मे ब्रेक लें. वाहन से बाहर आ कर ताज़ी हवा का अनुभव ले. साथ ही चाय पानी भी पिए.
  • 5. खराब गंध से बचें: कई बार सफर के दौरान खराब गंध, मोशन सिकनेस का कारण बन जाती है. इसलिए खराब गंध से बचे, हो सके तो चेहरे पर मास्क लगा ले.

यह भी पढ़े:_मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य: जीवन में एक संतुलन!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!