5 घरेलू फ़ेस पैक: जिनसे चेहरे पर निखार आयेगा और चेहरा चमक जाएगा

5 घरेलू फ़ेस पैक
Spread the love


घरेलू फ़ेस पैक: कहते है “खूबसूरती मन से होती है तन से नही” लेकिन फिर भी खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है, फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष, सब अपने आप को भीड़ से अलग खूबसूरत दिखना चाहते है. इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते है, कई ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते है लेकिन इसका असर केवल कुछ समय तक ही रहता है और कई बार तो इसके साइड इफेक्ट्स भी होते है. लेकिन घरेलू फ़ेस पैक ऐसे तरीके होते है जिनसे हमे फायदा मिलता है और इनसे कोई नुकसान भी नहीं होता. हम लाये है कुछ घरेलू नुस्खे

चंदन का फ़ेस पैक

31tqJJwzeEL. SR600 315 PIWhiteStrip BottomLeft 0 35 SCLZZZZZZZ FMpng BG255 255 255 removebg preview

चेहरे पर चंदन का लेप लगाने से चेहरे पर चमक बरकरार रहती है और इससे चेहरे पर कील – मुहांसे और दाग-धब्बे भी कम होते है.

सबसे पहले शुद्ध चंदन को घिसें और उसमे 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच शहद को मिलाएं, इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगा ले, सूखने के बाद चेहरे को ठंडे या कुनकुने पानी से धो ले. हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाने पर आपका चेहरा साफ हो जाएगा.

बेसन फ़ेस पैक

images removebg preview 6

त्वचा को निखारने और गंदगी साफ करने के लिए बेसन सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, इसका उपयोग पुराने समय से ही चला आ रहा है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बेसन का उपयोग जरूर करे क्योंकि बेसन आपके चेहरे के तेल को सोखने और हटाने में मदद करता है और यह आपकी त्वचा को रूखा भी हीं होने देता. बेसन का सबसे अच्छा गुण यह भी है की ये हर तरह की त्वचा पर असरदार साबित होता है.

बेसन में 1 चम्मच दूध, गुलाम जल, नींबू की कुछ बूंदे, और 1 चम्मच हल्दी मिलाएं . अब सभी चीजों को अच्छी तरह मिला कर चहरे पर लगा ले और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर फ़ेस पैक

images removebg preview 7

टमाटर सेहत के साथ साथ हमारी त्वचा से लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसमें विटामिन-सी, विटामिन-सी, आयरन, फॉस्फोरस और अन्य विटामिन्स पाया जाता है इसके इस्तमाल से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है और त्वचा संबधी समस्यायों को दूर कर सकते है.

आधे कटे टमाटर को ब्लेंड करें, उसमे 1 चम्मच नींबू मिलाएं, इस मिश्रण को अच्छी तरह चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट बाद धो ले.

शहद और नींबू फ़ेस पैक

images removebg preview 8

शहद कई मायनों में हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है, यह एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट और मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने और उसकी चमक में सुधार करने में मदद करता है. इसमें जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं जो मुंहासों से लड़ने और साफ रंगत को बढ़ावा देने में मदद करता है.

1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू मिला कर अपने चेहरे पर लगाए, और 15 मिनट तक छोड़ दे फिर चेहरे को धो ले, इसके एक बाद इस्तमाल से ही आपको फर्क नज़र आने लगेगा, और अपनी त्वचा आपको पहले से ज्यादा सॉफ्ट लगेगी.

एलोवेरा और नींबू फ़ेस पैक

images removebg preview 9

एलोवेरा का पौधा हमे आसानी से अपने घर पर मिल जाता है, इसके अनेकों फ़ायदे होते है यह हमारी त्वचा के साथ साथ बालो के लिए भी बहुत लाभदायक होता है, इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा की लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करते है इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो स्वस्थ और चमकदार रंगत को बढ़ावा देते है.

ताज़ा एलोवेरा के पत्ते से जेल को अलग कर लें और उसमे नींबू का रस मिला कर अच्छी तरह मिक्स कर ले. इस पैक को चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो ले, इससे आपकी चेहरे की त्वचा में चमक आएगी.


Hindu Marriage Act 1955: हिंदू विवाह अधिनियम 1955 को बिस्तार से समझे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे! खून की कमी होने पर क्या खाएं? – 10 सुपरफूड्स जो आपकी सेहत सुधारेंगे कौन हैं सिमरन बुदरूप? | simran budharup शुगर कम होने पर क्या खाएं: जानिए आसान और असरदार उपाय!
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी घटाने के आसान उपाय! आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे कम करें – प्राकृतिक उपाय! 10 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को देंगे नई चमक और ताकत! सर्दियों में स्किन की देखभाल के 10 आसान और असरदार टिप्स त्वचा के लिए 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो तुरंत निखार लाएंगे!